जशपुरनगर। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन, विकासखंड कासाबेल, जिला जशपुर वार्षिक कैलेंडर 2025 का विमोचन जशपुर जिला पंचायत सदस्य सालिक साय प्रदेश उपाध्यक्ष अजजा मोर्चा एवं जिला पंचायत सदस्य के कर कमलो के द्वारा विमोचन किया गया इस अवसर पर सालिक साय ने सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी साथ ही बच्चों में सडक़ यातायात सुरक्षा, व्यसन मुक्ति हेतु जागरूकता लाने के लिए आहवान किया शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सतत प्रयासरत रहने हेतु आग्रह किया बच्चे देश के भविष्य हैं उनकी प्रतिभा के चहुमुखी विकास के लिए शिक्षक की भूमिका अग्रणी है! विकासखंड अध्यक्ष प्रेम शंकर यादव ने भी मैं अपने उद्बोधन में कहा वार्षिक कैलेंडर विगत 6 वर्षों से शासकीय कर्मचारियों के लिए संगठन की ओर से दी जा रही है छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित सामान्य अवकाश एवं ऐच्छिक अवकाश तथा 2025 का कैलेंडर संकलन की गई है जिससे कर्मचारियों को अपनी सुविधा अनुसार अवकाश लेने में आसानी होती है। साथ ही समस्त शिक्षक समुदाय से आह्वान किया है सभी सडक़ यातायात सुरक्षा संबंधी सभी नियमों का पालन करें जिससे आमजनों में संदेश पहुंचे क्योंकि शिक्षक की भूमिका समाज में अग्रणी होता है शिक्षक ऐसा कोई कृत्य ना करें जिससे समाज में शिक्षक समुदाय की गरिमा धूमिल हो। इस अवसर पर आलोक सारथी, कमलेश बंसल, भूषण वैष्णव, कमलेश लकड़ा, अनिल यादव, भूपेंद्र खूटिया, रवि किरण डनसेना, वीरेंद्र का खगेश्वर सिदार, मुकेश गुप्ता, राम कुमार मिंज, जितेंद्र साय मेघश्याम साय एवं अन्य पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।