सारंगढ़। इनडोर स्टेडियम सारंगढ़ में आज मितानिन सम्मान समारोह आयोजित की गई पोला त्यौहार के ठीक एक दिन पहले मितानिनों का सम्मान कर विधायक उत्तरी जांगड़े ने उपहार दिए है। सम्मान समारोह में सारंगढ़ ब्लॉक के 450 मितानिन सम्मिलित हुए इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, विशिष्ट अतिथि पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य,श्रीमती सोनी अजय बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष, रामनाथ सिदार नगर पालिका उपाध्यक्ष, विष्णु नारायण चन्द्रा महामंत्री, मोहन पटेल मंडी अध्यक्ष गणपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि, अजय बंजारे विधायक प्रतिनिधि, श्रीमती सरिता गोपाल पार्षद, श्रीमती प्रभा तिवारी एल्डरमैन, राजकमल अग्रवाल जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष, महेंद्र राजीव युवा मितान क्लब विधानसभा सामान्यक की गरिमामय उपस्थिति में सम्मान समारोह आयोजित हुई जहां सर्वप्रथम अतिथियों का मितानिनों ने फूल गुलदस्ता भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया तत्पश्चात कार्यक्रम को सर्वप्रथम रामनाथ सिदार ने संबोधित किया और कहा कि मितानिन हमारे सुख दुख के साथी हैं आप सब नहीं होते तो आम लोगों का इलाज संभव नहीं था आज सभी सबसे पहले मितानिन को खोजते हैं आप सबको मेरा सादर प्रणाम आगे कार्यक्रम को गणपत जांगड़े ने संबोधित किया आप लोगों को सम्मानित करने हम लोग उत्साहित थे समय की व्यस्तता के कारण लेट हुआ है आप सबने कीमती समय दिया है उसके लिए आप सबको धन्यवाद ग्रामीण स्तर में किसी भी आदमी को तकलीफ होती है तो आप सब अग्रसर रहते हैं और लोगों की सेवा करते हैं आप सबको बहुत-बहुत बधाई हमारी सरकार आप सबके हित के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं आप लोग का मानदेय भी बढ़ाया गया है 15 साल से भाजपा पार्टी शासन में था तो कभी आप लोग के मानदेय के बारे में नहीं सोचा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आप लोग के सेवा को समझा और मानदेय को बढ़ाया आप लोग बहुत समय से कार्यक्रम में बैठे हैं और परेशान हो रहे हैं इसलिए ज्यादा ना बोलते हुए आप सब से निवेदन करूंगा कि सामने में चुनाव है पिछले बार आप सब ने आशीर्वाद दिया था उसी प्रकार फिर से आशीर्वाद देकर उतरी जांगड़े को सारंगढ़ का विधायक बनाना है।क्योंकि सारंगढ़ जिला बना हैं आप सब ने 1 लाख 2 हजार वोट का आशीर्वाद दिया था जिसके कारण सारंगढ़ जिला बना है।भाजपा के लबरा लोग सारंगढ़ को जिला बनाएंगे बोले थे जिस कार्यक्रम में आप लोग भी गए रहे होंगे विकास यात्रा लेकर आए थे लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया कांग्रेस पार्टी ने कहा था जब भी हमारी सरकार आएगी सर्वप्रथम जिला हम बनाएंगे हम लोग 100 बिस्तर अस्पताल के लिए तरसते थे माननीय मुख्यमंत्री जी ने 200 बिस्तर अस्पताल की स्वीकृति दिया बहुत जल्दी कार्य शुरू होगी सारंगढ़ जिला दो-तीन साल में विकसित होगा उसके बाद आप सबको शासन की योजनाओं का लाभ बेहतर ढंग से मिलेगा आप सब समझदार हैं इस अवसर पर आप सब शामिल हुए आप सबको बधाई और शुभकामना आगे श्रीमती सोनी बंजारे ने कार्यक्रम को संबोधित किया और मितानिनों को योद्धा बतलाया और कहा कि मितानिन समाज के रीड की हड्डी हैं वह हमेशा सेवा के लिए तत्पर रहते हैं उन्हें बधाई और शुभकामना आप सब इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे हैं और आप सब से कहना चाहूंगी कि आप सब का आशीर्वाद विधायक उतरी जांगड़े ऊपर बना रहे और पुन:उतरी जांगड़े को विधायक बनाएं ऐसी मेरी कामना है आगे पुरुषोत्तम साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि मितानिन बहने प्रथम पंक्ति के कार्यकर्त्ता है और सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को दिलाते हैं चाहे सरकारी अस्पताल में हो या प्राइवेट में वे माता बहनों के सुख-दुख में हमेशा खड़े रहते हैं और सेवा करते हैं उनकी सेवा को देखकर प्रदेश सरकार ने उनके मानदेय में बढ़ोतरी की है जो खुशी की बात है आप सब इस कार्यक्रम में आए आप सबको बधाई और शुभकामना अंत में कार्यक्रम को विधायक उत्तरी जांगड़े ने संबोधित किया और कहा कि आप मितानिन बहने दिन रात मेहनत कर लोगों के सेवा में उपलब्ध रहते हैं आप सब जरूरतमंदों को गाड़ी व्यवस्था कर अस्पताल तक पहुंचाते हैं हमारे गांव में बहुत समस्याएं रहती है कहीं गाड़ी व्यवस्था नहीं रहती है और कई समस्याएं रहती है घर में रिश्तेदार काम नहीं आते लेकिन आप सब मितानिन पीडि़त को अस्पताल ले जाकर इलाज पानी करते हैं गांव में सर्दी बुखार आने पर भी आप दवाई उपलब्ध कराते हैं आप सब बहुत मेहनत करते हैं जो प्रशंसनीय है आप लोग किसी भी कार्य को करने तत्पर रहते हैं आप सबको बहुत-बहुत बधाई शुभकामना आप सबको एक और बात बोलना चाहूंगी कि चुनाव के पहले हम सब का नारा था किसानों का कर्ज माफ बिजली बिल हाफ तो हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सर्वप्रथम किसानों का कर्ज माफ किया छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है और आज 2500 रुपये में धान खरीदी हो रही है कहीं ना कहीं आप सब खेती किसानी से जुड़े हैं किसान भाई बहुत मेहनत कर फसल उपजाते जाते हैं किसानों के सही मूल्य देने वाला हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी हैं पूर्व में भाजपा की सरकार ने 21सौ रुपये में धान खरीदने वादा किया था और बोनस भी नहीं दिया हमारे प्रदेश में भूपेश बघेल जी कोरोना कल के बाद भी बोनस दिए हमारी सरकार ने जो कहा था उसे पूरा किया है डॉ रमन सिंह खेल भांठा मैदान में आए थे और उन्होंने कहा था आप विधायक बना कर दो मैं जिला दूंगा आप सब ने केरा बाई को विधायक बनाकर दिया उन्होंने कहीं भी मांग नहीं की और अपने नेताओं को नहीं कहा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद मेरी एक ही मांग थी कि सारंगढ़ को एक छोटा सा जिला बना दो आप लोगों के 1 लाख 2 हजार वोट दिए थे जिसमें 52000 वोट से मैंने लीड की थी जिसके कारण मैं आज इस मंच में हूं आप सबको बहुत-बहुत धन्यवाद आने वाला दिन में भी आप सबसे आशीर्वाद मांग रही हूं आप सब एक हो जाएंगे तो मैं पुन: इस मंच में आप सबके बीच रहूंगी आप सबसे निवेदन है कि आप सब आशीर्वाद बनाएं क्योंकि हमारे मुख्यमंत्री सभी वर्ग के लिए काम कर रहे है युवा किसान,मजदूर,मितानिन,बहने अभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए भी वेतन बढ़ाए हैं आप का भी वेतन बढ़ाए हैं 15 साल में भाजपा सरकार ने आप लोगों के लिए कुछ नहीं किया हमारे माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी कांग्रेस सरकार बहुत अच्छा कार्य कर रही है तो आप सब से मैं चाहूंगी कि दोबारा मुझ पर आशीर्वाद बनाएं इसी तरह मैं आगे भी लगातार आप सब का सम्मान करती रहूंगी आप सबको पता है मोदी कल रायगढ़ में आ रहे हैं 9 साल से सरकार में बैठे हैं लेकिन महंगाई को बढ़ाकर लोगों को लूटने का काम कर रहे हैं पेट्रोल के दाम आज 110 रुपया हो गए हैं साथ ही गैस सिलेंडर के दाम 1200 सौ है जब कांग्रेस की सरकार थी तो 400 में गैस सिलेंडर मिलता था उसे समय स्मृति ईरानी गैस सिलेंडर को उठाकर धरने में बैठ जाती थी आज गायब हो गई है तो इस तरह आप सबको भविष्य में केंद्र में बैठी सरकार को भी उखाड़ फेंकना है आप सब बहुत समय से कार्यक्रम में बैठे हैं और अपना कीमती समय दिए उसके लिए धन्यवाद आप सब का आशीर्वाद सदैव मुझ पर बना रहे यही कामना करती हूं इस अवसर पर मितानिन उर्मिला साहू,मीना लहरे, गायत्री लहरे,उषा ठाकुर,मंजूलता तिवारी, गीता चौहान,गायत्री देव कुमारी श्रीवास, सुमित्रा टंडन, हितेश कुमार, भोला बर्मन सहित बड़ी संख्या में मितानिन एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे।