रायगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को सुबह रेलवे बोर्ड के चेयरमेन बिलासपुर जोन के जीएम व डीआरएम सहित अन्य अधिकारियों के साथ रायगढ़ पहुंची, जहां स्टेशन का भ्रमण करते हुए दोपहर में सभा स्थल पहुंची। इस दौरान इनके आने की सूचना के बाद विगत सप्ताहभर से रायगढ़ रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई जोरों पर चल रही थी, साथ ही गुरुवार को अल सुबह से ही दर्जनों कामगारों के साथ अधिकारी-कर्मचारी व्यवस्था में लगे रहे।
गौरतलब हो कि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायगढ़ आगमन को लेकर केंद्र से लेकर राज्य तक के बड़े-बड़े अधिकारियों का आगमन हुआ था। ऐसे में रेलवे बोर्ड के चेयरमेन जया वर्मा सिन्हा का भी आगमन होने वाला था, जिसको लेकर रेलवे स्टेशन को व्यवस्थित करने के लिए बिलासपुर जोन के अधिकारी विगत सप्ताहभर से लगे हुए थे। इस दौरान लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को हिदायत भी दिया गया था। जिसको लेकर गुरुवार को भी अल सुबह से ही प्लेटफार्म सहित स्टेशन के बाहर साफ-सफाई का दौर जारी था। वहीं सुबह करीब 10 बजे रेलवे बोर्ड के चेयरमेन जया वर्मा सिन्हा बिलासपुर जोन के जीएम आलोक कुमार, डीआरएम प्रेमप्रकाश पांडेय सहित अन्य अधिकारियों के साथ विशेष ट्रेन से रायगढ़ पहुंची, इस दौरान इनके साथ बड़ी संख्या में आरपीएफ व जीआरपी के जवान भी मौजूद थे। वहीं चेयरमेन जया वर्मा ने स्टेशन पहुंचने के बाद अधिकारियों के साथ प्लेटफार्म नंबर एक का भ्रमण भी किया, इसके बाद यहां से जिंदल एयरपोर्ट पहुंची, जहां पीएम मोदी से मिली और कोड़ातराई स्थित सभा स्थल पहुंची, जहां कार्यक्रम समाप्त होने के बाद देर शाम विशेष ट्रेन से बिलासपुर के लिए निकल गई, जहां से दिल्ली रवाना हुई।
व्यवस्था में लगे रहे अधिकारी
उल्लेखनीय है कि रेलवे बोर्ड के चेयरमेन की आने की सूचना के बाद विगत सप्ताहभर से यहां साफ-सफाई सहित अन्य अव्यवस्थाओं को सुधारने में बिलासपुर जोन के अधिकारी लगे हुए थे। इस दौरान प्लेटफार्म तो चमकाया ही गया था, साथ ही स्टेशन के बाहर मालधक्का रोड से स्टेशन जाने वाले मार्ग को भी व्यवस्थित करते हुए साफ-सफाई कराई गई थी, साथ ही दर्जनभर से अधिक कर्मचारी पूरे दिन साफ-सफाई में लगे हुए थे।
रेलवे बोर्ड के चेयरमेन पहुंची रायगढ़
जीएम, डीआरएम सहित बड़ी संख्या में शामिल थे अधिकारी
