रायगढ़। सोमवार को सुबह खेत जोताई के दौरान कीचड़ में फंसे ट्रेक्टर को निकालने के दौरान अचानक चालक के ऊपर ही पलट गया, जिसमें दबने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
उल्लेखनीय धान कटाई के बाद अब धान की दूसरी फसल लगाने के लिए किसानों ने तेजी से काम शुरू कर दिया है। ऐसे में घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम नवागढ़ निवासी गजानंद निषाद पिता दिलीप निषाद (30 वर्ष) सोमवार को सुबह करीब 10 बजे ट्रैक्टर लेकर खेत जुताई के लिए निकला था। इस दौरान जोताई कर रही रहा था कि अचानक ट्रैक्टर का एक चक्का कीचड़ में फंस गया, इससे गजानंद अकेले ही कीचड़ से टै्रक्टर को निकालने का प्रयास कर ही रहा था कि ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर गजानंद के ऊपर ही पलट गया। जिससे वह कीचड़ में ही दब गया। वहीलं जब आसपास के लोगों ने देखा तो तत्काल मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन जब तब ट्रेक्टर को हटाते तब तक काफी समय हो गया। ऐसे में जैसे-तैसे उसे कीचड़ से निकालकर तत्काल उपचार के लिए घरघोड़ा सीविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। बहरहाल ट्रैक्टर चालक की मौत हो जाने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौँप दिया है, साथ ही मामले को जांच में लिया है।
खेत जुताई के दौरान पलटा ट्रैक्टर, चालक की मौत
