रायगढ़। सिक्ख समाज की ओर से 26 दिसंबर को सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंघ जी के चार साहेबजादों की शहीदी को समर्पित करते हुए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जो सुबह 10:30 बजे से सायं 4:00 बजे तक चला। जिसमें समाज के सभी लोगों ने रक्तदान किया जिसमें अन्य समाज के लोगों ने भी इस रक्तदान शिविर में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। वहीं हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया,चार साहबजादों ने भी इसी कड़ी में अपने धर्म के लिए कुर्बानी दी,सिक्खों का इतिहास ही देश और धर्म के लिए सदैव समर्पित रहा। सिक्ख समाज द्वारा 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक शोक सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। समाज के लोगों ने बताया कि गुरु गोविंद सिंघ जी के चारों साहेबजादे और माता गुजरीजी ने इसी सप्ताह में शहीदी पाई थी। दोनों छोटे साहबजादों को मुगलों ने दीवार में चुनवा दिया और देश धर्म के लिए चारों साहेबजादे ने हंसते-हंसते शहीदी दी। वहीं सिक्ख समाज के सक्रिय सदस्य जसविंदर जीत सिंघ अंशु टूटेजा ने बताया कि रक्तदान शिविर में लगभग 50 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया जिसमें मुख्य रूप से गुरु सिंघ सभा के प्रधान महेंद्र सिंघ राजपाल, अमरजीत सिंघ बग्गा, दविंदर सिंघ सलूजा, रणजीत सिंघ चावला, कुलवंत सिंघ टुटेजा, महेंद्र सिंघ खनूजा, सतनाम सिंघ पाल्ली,मनमोहन सिंघ टुटेजा एवं इस रक्तदान शिविर में अनुपम डायग्नोस्टिक्स से डॉ अरुण केडिय़ा जी ने स्वयं उपस्थित होकर विशेष सहयोग दिया।
आठ दिनों तक राहगीरों को गरम दूध वितरण
समाज के सक्रिय सदस्य राजदीप सिंग ने बताया कि विगत 21 से 28 दिसंबर तक शहीदी दिवस के अवसर पर ठंड के मौसम को देखते हुए समाज के लोगों की सेवा करने के पवित्र उद्देश्य से शाम से रात तक शहर के सुभाष चौक स्थित गुरुद्वारा सदन के पास नि:शुल्क गरम दूध वितरण सेवा का कार्य किया जा रहा है। वहीं इस सेवा कार्य के अंतर्गत प्रतिदिन सौ से दो सौ लीटर तक समाज के लोगों को वितरण किया जा रहा है। गरम दूध की सेवा कार्य का यह आठवाँ वर्ष है। वहीं नि:शुल्क आठ दिवसीय गरम दूध सेवा वितरण के पुनीत कार्य में समाज के सक्रिय युवा सदस्य राजदीप सिंग स्याल, हरप्रीत आजमानी, सिमर बग्गा, कमल सिंग घई सहित गुरुद्वारा के सदस्यगण अनवरत आठ दिनों तक सेवा कार्य में पवित्र मन से समर्पित रहेंगे।
वीर बाल दिवस पर रैली एवं लघु-फिल्म का प्रदर्शन
गुरुद्वारा में सुबह से शाम तक रक्तदान शिविर के पश्चात रायगढ़ सिक्ख समाज की ओर से शाम को चार साहेबजादों की शहीदी को समर्पित वीर बाल दिवस के अवसर पर रायगढ़ सिक्ख समाज द्वारा एक सैनका आयोजन भी किया गया। जो शहर के गुरूद्वारा से प्रारंभ होकर सुभाष चौक, गांधी प्रतिमा स्टेशन चौक, नटवर स्कूल, सत्तीगुड़ी चौक, हंडी चौक हटरी चौक, गद्दी चौक, गुरूद्वारा साहेब होते हुए कारगिल चौक पहुंची।वहीं कारगिल चौक स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। जिसमें सिक्ख समाज की महिलाएं, बच्चे व शहर के लोग भी शामिल हुए। इसके पश्चात साहेबजादों की शहीदी पर लगभग 20 मिनट की एक लघु फिल्म दिखाई गई। जिसे देखकर उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गई। वहीं सिक्ख समाज के सदस्यों ने बताया कि विगत 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक की शोक सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। जो वीर चार साहेबजादों को भावभीनी श्रद्धांजलि है। क्योंकि गुरू गोबिंद सिंह जी के चारो साहेबजादे और माता गुजरी जी ने इसी सप्ताह में शहीदी पाई थी। केवल 5 वर्ष के फतेह सिंह और 7 वर्ष के जोरावर सिंह को 26 दिसंबर को ही मुगलों ने जिंदा दीवार में चुनवा दिया गया देश धर्म की रक्षा के लिये थे। वीर बालक हंसते- हंसते शहीद हो गए। इसीलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रतिवर्ष 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस के रूप में घोषित कर साहेबजादों को श्रद्धांजलि देने का निर्णय किया।
सिक्ख समाज द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
चार साहेबजादों की शहीदी को समर्पित रहा विशाल रक्तदान शिविर
