रायगढ़। तेज गति से आ रहे ट्रक चालक ने एक बाइक चालक किशोर को अपने चपेट में लिया, जिससे किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सोहनपुर निवासी लिंगराज यादव पिता नूरातन यादव (17 वर्ष) शनिवार को सुबह करीब सात बजे अपनी शोल्ड बाइक सुपर स्पलेंडर को लेकर सोहनपुर मुख्य मार्ग पर स्थिति होटल में नास्ता करने गया था। वहां नाश्ता करने के बाद वापस अपने घर आ रहा था, इसी दौरान सामने आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे अपने चपेट में ले लिया। जिससे लिंगराज यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही उसके परिजनों ने उपचार के लिए पहले लैलूंगा अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने उसे तत्काल रायगढ़ रेफर कर दिया। जिससे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था, लेकिन शनिवार को कुछ देर उपचार के दौरान दोपहर बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। ऐसे में रविवार को सुबह अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। इस संबंध में मृतक के परिजनों का कहना था कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक तत्काल मौके से फरार हो गया, लेकिन सडक़ किनारे दुकानों में लगी सीसी टीवी कैमरे में रिकाडिंग हो गई है। ऐसे में अब पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद ही पता चल सकेगा कि उक्त ट्रक को चालक चला रहा था या परिचालक, क्योंकि इन दिनों रात होते ही भारी वाहन नवसिखिए के हाथ में चला जाता है, जिसके चलते आए दिन हो रहे सडक़ हादसे में बेगुनाहों की मौत हो रही है।
ट्रक की ठोकर से बाइक चालक किशोर की मौत
![](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2023/08/exident-1.jpg)