रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर में एनसीसी डे परेड में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने गर्ल्स कैडेट की शानदार परेड देखी। बेटियों ने मार्चिंग ग्राउंड में अपना अंदाज दिखाकर मुख्यमंत्री को भी हैरान किया। सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की बालिकाओं को इस तरह से देखना गर्व का एहसास कराता है। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के यूथ को इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के साथ पैरा मिलिट्री फोर्सेज में जाने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के साथ ही मुख्यमंत्री ने पुलिस ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम भी सुना।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, एनसीसी एक ऐसा संगठन है, जो युवाओं को अनुशासन सीखाता है, उन्हें साहसी बनाता है और नि:स्वार्थ सेवा के लिए प्रेरित करता है। एनसीसी लोगों में राष्ट्रप्रेम को सींचता है। साथ ही युवाओं को सुरक्षाबलों में शामिल होने के लिए भी प्रेरित करता है। एनसीसी का ध्येय वाक्य ही है- एकता और अनुशासन। आज राजधानी के पुलिस परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के 76वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर शानदार एरो मॉडलिंग, घुड़सवारी और सेक्शन अटैक प्रदर्शन का साक्षी बना। गणतंत्र दिवस के मौके पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर छत्तीसगढ़ के एनसीसी कैडेटों को परेड करते हुए देखना बड़ा ही सुखद होता है। मुझे यह देखकर बहुत खुशी होती है कि एनसीसी में बालिकाओं की भागीदारी बढ़ रही है। प्रदेश में अनेक गर्ल्स बटालियन संचालित की जा रही है, यह बड़ी प्रसन्नता की बात है। मुख्यमंत्री ने पुलिस परेड ग्राउंड में पुलिसकर्मियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। इसमें पीएम ने 11 और 12 जनवरी, स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित ‘युवा विचारों का महाकुम्भ’ में देशभर के युवाओं को जुडऩे का आह्वान किया। उनके द्वारा अनुपयोगी वस्तुओं को रिसाइकल कर पुन: उपयोगी बनाने के लिए युवाओं को प्रेरित करना अनुकरणीय पहल है।
एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स की परेड देख सीएम साय हैरान
बोले- बेटियों को इस तरह देख खुशी होती है
