रायपुर. छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने पीएम मोदी की एक और गारंटी पूरी की है. सीजीपीएससी घोटाला मामले में सीबीआई ने बजरंग इस्पात के डायरेक्टर और छत्तीसगढ़ पीएससी के पूर्व चेयरमैन को गिरफ्तार किया है. वहीं सीएम साय ने ट्वीट कर कहा है कि मेरा छत्तीसगढ़ के युवा अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि सभी मन लगाकर पढ़ाई करें और अपना भविष्य उज्ज्वल बनाएं. हमारी सरकार आपके हितों की रक्षा करने प्रतिबद्ध है. आपके भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।
सीबीआई ने प्रेस नोट जारी कर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी है. सीबीआई ने बताया, छत्तीसगढ़ के सीजीपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष टामन सोनवानी और श्री बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड रायपुर के निदेशक एसके गोयल को सीजीपीएससी भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी और छत्तीसगढ़ राज्य में अन्य वरिष्ठ पदों के लिए सीजीपीएससी परीक्षा में उम्मीदवारों के चयन से संबंधित मामले में की गई है. गोयल की गिरफ्तारी कांग्रेस नेता सुधीर कटियार की बेटी और दमाद के पीएससी में चयन के लिए रिश्वत देने के आरोप में हुआ है.
बता दें कि सीबीआई ने 2020 से 2022 तक डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी और छत्तीसगढ़ राज्य में अन्य वरिष्ठ पदों पर परीक्षा/ साक्षात्कार के दौरान मेरिट के अलावा अन्य कारकों पर आधारित निकट संबंधियों के चयन के आरोपों के आधार पर मामला दर्ज किया था. श्री बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड एक एकीकृत इस्पात संयंत्र है, जो 2002 से केंद्रीय भारत में इस्पात उद्योग में उत्कृष्टता और नेतृत्व के लिए जाना जाता है. कंपनी के पास लौह अयस्क, इस्पात और इस्पात उत्पादों के उत्पादन में व्यापक अनुभव है और यह नवीन तकनीकों और प्रक्रियाओं के साथ नवाचार करने के लिए प्रतिबद्ध है.
साय सरकार ने पूरी की पीएम मोदी की एक और गारंटी
सीबीआई ने किया बजरंग इस्पात के डायरेक्टर और टामन सोनवानी को गिरफ्तार, सीएम ने कहा-सरकार युवाओं के हितों की रक्षा करने प्रतिबद्ध
