धरमजयगढ़। जिले में रविवार सुबह एक दुखद खबर सामने आई। जिसमें खेत जुताई के दौरान अपने ही ट्रैक्टर के रोटावेटर पर एक 13 वर्षीय लडक़ा वाहन पर चढऩे की कोशिश कर रहा था, इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह रोटावेटर में बुरी तरह फंस गया। इस घटना में बालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, इस मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही कर मामले को विवेचना की जा रही है। यह मामला रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम दुर्गापुर कॉलोनी का है।
इस मामले के बारे में मिली अधिक जानकारी के मुताबिक़ रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम दुर्गापुर कॉलोनी में सुबह करीब 10 बजे के आसपास एक दुखद घटना घटित हुई। इस मामले के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक़ जय मंडल पिता रविंद्र मंडल उम्र लगभग 13 वर्ष जो की ड्राइवर के साथ में ट्रैक्टर लेकर किसी व्यक्ति की निजी भूमि में जुताई कार्य हेतु गया हुआ था। इस दौरान ट्रैक्टर चालक खेत की जुताई कर रहा था। इसी बीच में बालक जय ट्रैक्टर पर चढऩे की कोशिश करने लगा। इस दौरान यकायक उसका पैर फिसल गया और वह रोटावेटर की चपेट में आ गया। जिससे बालक का मौके पर ही करुणांत हो गया। फिलहाल, इस हादसे के बाद से प्रभावित परिजनों सहित क्षेत्र में मातम का माहौल है।
ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसा बालक, हुआ करुणांत
धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की घटना, क्षेत्र में पसरा मातम
