रायगढ़। बहुरंगी आकर्षक नागपुर से प्रकाशित पत्रिका अग्रचिंतन जिसमें सामाजिक,पारिवारिक संग्रहणीय लेख,इतिहास व वर्तमान की कई रोचक जानकारी विभूतियों के प्रेरणादायक मार्गदशर्न,विचार आदि होते हैं विगत 27 वर्षों से प्रकाशित की जा रही है जानकारी देते हुए अग्र चिंतन के जिला प्रमुख कमल मित्तल ने बताया कि यह बहुरंगी आकर्षक पत्रिका प्रतिवर्ष अग्रसेन जयंती पर नागपुर के समाजसेवी सहित्यकार दुर्गा प्रसाद अग्रवाल द्वारा प्रकाशित की जाती है जिसके देश के कोने कोने में पाठक है और बड़े चाव से पढ़ा जाता है। पारिवारिक सामाजिक परिवेश से परिपूर्ण पत्रिका इस वर्ष भी शहर के वरिष्ठ जनों, नागरिक, बुद्धिजीवी अग्रजनों व मीडिया व साहित्य से जुड़े लोगों को भेंट की जा रही जिन्होंने इस पत्रिका की सराहना करते बताया कि प्रतिवर्ष यह पत्रिका उन्हें पढऩे मिलती है जिसमें सामाजिक,साहित्य देश व प्रसिद्ध विभूतियों की संग्रहणीय व रोचक जानकारी प्राप्त होती है जिसके लिये पत्रिका संपादक-प्रकाशक दुर्गा प्रसाद का आभार जताया जो प्रतिवर्ष इस बहुरंगी आकर्षक सामाजिक पत्रिका को पत्रिका के जिला प्रमुख कमल मित्तल के माध्यम से उन्हें प्रेषित करते हैं।
सामाजिक पत्रिका अग्रचिंतन नागरिकों को की गई भेंट

By
lochan Gupta

You Might Also Like
खबरें और भी है....
