बसना। शिक्षा विभाग में विभिन्न विषयों को लेकर सेक्टर बैठक जमदरहा में संपन्न हुआ। सेक्टर जमदरहा के अंतर्गत संकुल केंद्र जमदरहा, खोकसा, चिपरीकोना, चनाट, बिरनडबरी के समस्त प्रधानपाठक एवं शिक्षकों का बैठक आहूत किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पूर्णानंद मिश्रा विकासखंड स्रोत समन्वयक बसना, उत्तर कुमार चौधरी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमदरहा, डिजेन्द्र कुर्रे सेक्टर प्रभारी समन्वयक जमदरहा, रोहित पटेल सहायक सेक्टर प्रभारी समन्वयक चनाट, महेश नायक समन्वयक बिरनडबरी, उस्ताद अली शिक्षक उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन डिजेन्द्र कुर्रे के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती की छायाचित्र में पूजा अर्चना किया गया। ततपश्चात् रोहित पटेल द्वारा शिक्षा गुणवत्ता पर फोकस करते हुए अपना विचार साझा किया। बैठक कों विस्तार पूर्वक पूर्णानंद मिश्रा द्वारा बताया की पुरे विकासखंड में स्मार्ट टीचर की परिकल्पना करके प्रत्येक संकुल में रोल मॉडल स्कूल बनाना। शैक्षणिक गतिविधि में नवाचारी करना, प्रत्येक स्कूल में साउंड सिस्टम से प्रार्थना गीत एवं शिक्षा गुणवत्ता कों बेहतर बनाने के लिए कई नयी पहल की जा रही है।स्वप्रेरित होकर शिक्षकों द्वारा ड्रेस कोड लागु किया जो विकासखंड बसना का नव पहल पुरे जिले से बधाई मिल रहा है।जाति प्रमाण पत्र एवं अपार आईडी कों लेकर बेहतर कार्य करने के लिए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं कों प्रेरित किया गया।उक्त बैठक में प्रतिवेदन के रूप नीलाबर नायक नें प्रस्तुत किया।अंत में डिजेन्द्र कुर्रे द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
शिक्षा विभाग में विभिन्न विषयों कों लेकर जमदरहा में हुई सेक्टर बैठक
