रायपुर। रायपुर दक्षिण उपचुनाव के चुनाव प्रचार का जिम्मा आज से कांग्रेस के विधायक और सीनियर नेता संभालेंगे। यानी अब दक्षिण के मैदान में दिग्गजों का जमावड़ा होगा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व अध्यक्ष धनेन्द्र साहू समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं के प्रचार के कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं। पार्टी हर बूथ पर अपने विधायकों और पूर्व विधायकों को तैनात करने जा रही है। पार्टी के सीनियर नेता डोर टू डोर दस्तक देकर चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं दीपावली के बाद ज्यादातर विधायक एक बार फिर से अपने-अपने प्रभार वाले वार्डों के बूथों में पहुंच गए हैं। चुनाव संचालन समिति भी प्रचार अभियान की मॉनिटरिंग कर रही है। चुनाव को मजबूती देने के लिए कांग्रेस ने एआईसीसी के तीनों सचिव को भी 6-6 वार्डों की जिम्मेदारी है। कांग्रेस ने कुल 253 बूथ में प्रभारियों को नियुक्त किया है। प्रभारी और विधायक को अलग-अलग जिम्मेदारी दी जाएगी। मॉनिटरिंग विधायक करेंगे। लगातार अंतर्कलह की खबरों की बीच कांग्रेस की बैठक में प्रमुख मुद्दों में से एकजुटता पर भी रहा। वार्डों में काम करने वाले प्रभारियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि, वे एकजुटता के साथ सीधे मतदाता से जुडक़र रण नीतियों को अमली जामा पहनाएं। इस दौरान कांग्रेस नेताओं को जीत के लिए एकजुटता के साथ काम करने की नसीहत भी दी गई। प्रचार अभियान में कांग्रेस हर बूथ के हर घर में कम से कम दो बार पहुंचने की कोशिश में है। कार्यकर्ता क्षेत्र में एक मौका मांगते हुए आग्रह कर रहे हैं। प्रचार के दौरान वरिष्ठ नेता सामाजिक स्तर पर भी प्रमुख लोगों के साथ बैठकें कर सकते हैं