रायगढ़। राजेंद्र अग्रवाल (चेंबर) का देहावसान आज देर रात्रि 1 बजे जिंदल हॉस्पिटल में हो गया है। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। वे अपने पीछे 2 पुत्र एवं 4 पुत्रियों का भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। इनका अंतिम यात्रा निवास स्थान कबीर चैक से दोपहर 3:30 बजे निकाली जावेगी। उनके आकस्मिक निधन से व्यापारी वर्ग एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स में शोक व्याप्त है।
राजेंद्र अग्रवाल ने आजीवन व्यापारी भाइयों की सेवा चेंबर ऑफ कॉमर्स के माध्यम से की और वे चेंबर के नाम से ही जाने गए एवं पर्याय बन गए। चेंबर को उन्होंने आत्मसात कर लिया था। चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रायगढ़ की ओर से उनके निधन पर शहर तथा जिले के व्यापारियों से एक समय के लिये अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर राजेन्द्र चेंबर को श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की है।
वहीं सुशील रामदास, शक्ति अग्रवाल, ललित बोंदिया, हीरा मोटवानी, राजेश अग्रवाल, मनोज बेरीवाल, बजरंग अग्रवाल बोरा सभी ने विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए अपिल की है।
चेंबर अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल का निधन अपूरणीय क्षति – ओपी चैधरी
चैंबर अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल के निधन को रायगढ़ के लिए अपूर्णीय क्षति निरूपित करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चैधरी ने कहा उनका पूरा जीवन व्यापारिक हितों के लिए समर्पित रहा। उनके निधन को समाजिक धार्मिक व्यापारिक एवं राजनैतिक क्षति बताते करते भाजपा नेता ने कहा आपका योगदान स्वर्णाक्षरो में लिखा जायेगा इसे विस्मृत नही किया जा सकता। व्यापारिक हितो के लिए सडक़ की लड़ाई लडऩे वाले चेंबर अध्यक्ष राजेंद्र जी प्रशासनिक अधिकारियों एवम राजनीति से जुड़े नेताओ से संवाद का बड़ा जरिया बने। उनके निधन को भाजपा के लिए भी बड़ी क्षति बताया। उनकी जमीनी लड़ाई सदा हम सभी के लिए पथ प्रदर्शक की भूमिका निभाती रहेगी। भाजपा परिवार को ओर से विनम्र एवम अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ओपी ने भगवान से शोक मग्न परिवार जनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है।
सुनील रामदास ने भी जताया शोक
चेंबर अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल का अकस्मात निधन ने रायगढ़ के व्यापारी समुदाय में गहरा दुख और शोक की लहर उत्पन्न कर दी। इस दुखद क्षण में, भाजपा के प्रमुख नेता सुनील रामदास ने अपने भावपूर्ण शब्दों में श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि राजेंद्र अग्रवाल का जाना रायगढ़ के व्यापारी समुदाय के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। उनका जीवन व्यापारिक हितों के प्रति उनकी समर्पण भावना का सजीव प्रतीक था।
श्री अग्रवाल के योगदान को अतुलनीय बताते हुए कहा, उन्होंने जनता, प्रशासन और व्यापारी समुदाय के मध्य मजबूत संवाद स्थापित किए और वे रायगढ़ के व्यापारी समुदाय के आदर्श नेता रहे। राजेंद्र जी के जीवन और उनके कार्य मार्गदर्शक बनकर रहेंगे, और उनकी अनुपस्थिति से उत्पन्न हुई वैक्यतिक और सामाजिक रिक्तता को भरना किसी के लिए संभव नही है।
चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दी श्रद्धांजलि
राजेंद्र अग्रवाल ने आजीवन व्यापारी भाइयों की सेवा चेंबर ऑफ कॉमर्स के माध्यम से की और वे चेंबर के नाम से ही जाने गए एवं पर्याय बन गए। चेंबर को उन्होंने आत्मसात कर लिया था। चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज आप सभी व्यापारी भाइयों से निवेदन करता है की भाई राजेंद्र अग्रवाल जी के सम्मान में कृपया दोपहर 2 से 3.30 बजे तक अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर श्रद्धांजलि दी। सुशील रामदास, शक्ति अग्रवाल, ललित बोंदिया, हीरा मोटवानी, राजेश अग्रवाल, मनोज बेरीवाल, बजरंग अग्रवाल बोरा सभी ने विनम्र श्रद्धांजलि दी है।