जशपुरनगर। धान खरीदी के सीजन में जहां धान कोचियों के द्वारा अवैध रूप से सरहदी राज्यों से धान को छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश की जा रही है, वहीं अवैध धान के आमद पर रोक लगाने जशपुर पुलिस व प्रशासन सजग है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जशपुर पुलिस लगातार जिले में अवैध धान आमद पर नजर रखी हुई है व लगातार कार्यवाही भी जा रही है, जशपुर पुलिस के द्वारा अब तक सरहदी राज्यों से अवैध रूप से धान ला रहे कुल 06 ट्रक,19 पिकअप व 1ट्रैक्टर से 1500 क्विंटल से अधिक धान को जप्त कर, कार्यवाही हेतू जिला प्रशासन को सौंपा है। इसी क्रम में जशपुर पुलिस को फिर थाना लोदाम क्षेत्र से एक ट्रक व एक पिकअप तथा थाना बागबहार क्षेत्र से एक ट्रैक्टर से कुल 58 बोरी में 342 क्विंटल धान को पकडऩे में सफलता मिली है। जप्त धान की कीमत लगभग 7 लाख 86 हजार 600 रु है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 17 दिसंबर को शाम करीबन 9 बजे, लोदाम पुलिस नेशनल हाइवे पर, आबकारी बैरियर पर, संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस के द्वारा एक संदिग्ध ट्रक क्रमांक सीजी-14 एमडी-5550 को रोका गया, पुलिस के द्वारा जब उक्त संदिग्ध ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें 440 बोरी में कुल 300 क्विंटल धान मिला, ट्रक के ड्राइवर से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम एकुल अंसारी उम्र 24 वर्ष, निवासी पंडरी थाना चान्हे, जिला रांची झारखंड का निवासी होना बताया व धान को
बक्सिडीपा, लोहरदगा झारखंड से लेकर आना बताया, पुलिस के द्वारा धान के संबंध में वैध दस्तावेजों की मांग किए जाने पर उसके द्वारा कोई वैध दस्तावेज नहीं दिया जा सका, जिस पर पुलिस के द्वारा उक्त संदिग्ध ट्रक को धान सहित जप्त कर कार्यवाही हेतू जिला प्रशासन को सौंपा गया, इसी क्रम में आज दिनांक को सुबह 7 बजे थाना लोदाम पुलिस पेट्रोलिंग में थी, उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना लोदाम क्षेत्रांतर्गत ग्राम जकबा में एक संदिग्ध पिकअप वाहन क्रमांक जेएच-03 एआर-6813 को पकड़ा गया, जिसमें 40 बोरी में 02 क्विंटल धान लोड था, पूछताछ पर पिकअप के ड्राईवर अनुज बखला, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम जूरगुम, जशपुर ने बताया कि वह उक्त धान को आरा क्षेत्र के ग्राम साल्हेकेरा से लेकर आ रहा है, उसके द्वारा भी धान से संबंधित कोई दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका, पुलिस के द्वारा उक्त धान को झारखंड से लेकर आने की अंदेशा पर, पिकअप सहित धान को पकड़ कर कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है। वहीं 16 दिसंबर की शाम करीबन सात बजे के लगभग थाना बागबहार पुलिस की पेट्रोलिंग टीम के द्वारा भी ग्राम बिरिमडेगा के पास एक ट्रैक्टर वाहन क्रमांक सीजी-13 एएम-6642 को भी संदिग्ध रूप से धान परिवहन करते हुए पकड़ा गया, ट्रैक्टर में 100 बोरी में 40 क्विंटल धान लोड था, पूछताछ पर ट्रेक्टर के मालिक कृष्णा नाग, उम्र 30 वर्ष, निवासी कुकरगांव, थाना बागबहार का निवासी होना बताया, पुलिस के द्वारा धान के संबंध में दस्तावेज व बिक्री टोकन की मांग किए जाने पर उसके द्वारा कोई दस्तावेज व टीकम नहीं दिया जा सका, व उक्त धान को अपने रिश्तेदार के यहां से लेकर आना बता रहा था, पुलिस को संदेह होने पर, धान सहित ट्रैक्टर को पकड़ कर कार्यवाही हेतु, जिला प्रशासन को सौंपा गया।
इस प्रकार जशपुर पुलिस के द्वारा एक ट्रक, पिकअप व ट्रैक्टर से कुल 580 बोरी में 342 क्विंटल संदिग्ध धान को पकड़ कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है। संपूर्ण कार्यवाही व धान को पकडऩे में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, थाना प्रभारी बागबहार निरीक्षक अशोक कुमार शर्मा, प्रधान आरक्षक प्रदीप लकड़ा, लव चौहान, अरविंद पैंकरा,आरक्षक लक्ष्मण करशाम, मोहन मरकाम, जयताप यादव व घनश्याम प्रजापति की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस सरहदी क्षेत्रों से अवैध धान परिवहन पर निरंतर निगाह रखी हुई है, लोदाम व बागबहार क्षेत्र से एक ट्रक, पिकअप व ट्रैक्टर से पुलिस ने 342 क्विंटल अवैध धान को पकड़ कर कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा है। अवैध धान परिवहन पर जशपुर पुलिस की कार्यवाही जारी है।
धान कोचियों पर पुलिस की सख्ती, फिर पकड़ा 580 बोरी धान
अवैध धान आमद पर, जशपुर पुलिस की लगातार नजर



