रायगढ़। विगत तीन-चार दिनों से मौसम साफ होने के साथ कभी धूप तो कभी बादल होने के कारण उमस व गर्मी ने फिर से बेहाल करने लगा है। ऐसे में अब फिर से अच्छी बारिश का इंतजार होने लगा है। साथ ही अब खेती-किसानी के लिए बारिश की आवश्यकता महशुस की जा रही है। ऐसे में अगर अच्छी बारिश नहीं होती है तो धान फसल को नुकसान होगा।
गौरतलब हो कि इस बार दो माह का श्रावण होने से लोगों को उम्मीद थी कि अच्छी बारिश होगी, लेकिन कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने के कारण गर्मी से तो निजात मिल मिली थी, लेकिन खेती के लिए पर्याप्त पानी अभी तक नहीं मिल पाया है। ऐसे में अभी अच्छी बारिश की जरूरत है, नहीं तो धान फसल को नुकसान पहुंचेगा। साथ ही विगत तीन-चार दिनों से बारिश पूरी तरह से बंद हो गई है, साथ ही कभी धूप तो कभी बादल होने के कारण फिर से उमश शुरू होने लगा है। जिससे एक बार फिर से लोगों के सेहत पर असर पडऩे की बात कही जा रही है। ऐसे में गुरुवार को सुबह से ही तेज धूप होने के कारण घर से निकलना मुश्किल हो गया था, वहीं शाम के समय काफी उमस महशुस की गई। जिससे जिले के अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। ऐसे में गुरुवार को रायगढ़ का अधिकतम तापमान 34 डिग्री पहुंच गया था, जिससे लोग गर्मी व उसम से बेहाल नजर आए।
वहीं मौसम विभाग की मानें तो जिले के अधिकतम तापमान में अगले तीन दिनों तक कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। जिसके चलते गर्मी व उमस का सामना करना पड़ सकता है।
हल्की से मध्य वर्षा की संभावना
वहीं मौसम विभाग का कहना है कि एक द्रोणिका हिमालय के तराई पर बना हुआ है। साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पूर्व बंगाल की खाली और उसके आसपास बना है और दक्षिण-पश्चिम की ओर झुकते हुए फैल रहा है। साथ ही आंध्रप्रदेश तट के पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। जिससे शुक्रवार को जिले के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है।
किसानों को सताने लगी चिंता
इस संबंध में किसानों का कहना है कि धान फसल के लिए अभी तक पर्याप्त बारिश नहीं हुई है, हालांकि विगत दिनों लगातार हो रही हल्की बारिश से काफी राहत थी, लेकिन अब अच्छी बारिश की जरूरत है। ऐसे में अगर जल्द ही अच्छी बारिश नहीं होती है, खेतों में दरार आने शुरू हो जाएगे, जिससे धान फसल को काफी नुकसान होगा। इसके साथ ही गर्मी व उसम के चलते लोगों के सेहत पर भी असर पड़ेगा। ऐसे में अब अच्छी बारिश की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
मौसम साफ होते ही जिले का तापमान पहुंचा 34 डिग्री
पूरे दिन तेज धूप व उमस ने किया बेहाल
