रायगढ़। पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में तीन अलग-अलग मामलों में सात किलो गांजा को जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 82,000 रुपए बताई जा रही है, साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जिसमें शुक्रवार को कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल को मुखबीर से सूचना मिली कि राजापारा स्थित राजमहल के पास एक व्यक्ति लाल रंग के स्कूटी क्रमांक सीजी-13 6834 में गांजा बेचने की फिराक में है। जिससे उप निरीक्षक ऐनु देवांगन की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर आरोपी अजमत खान 40 वर्ष को पकडकऱ स्कूटी की डिक्की की जांच किया तो उसमें दो पैकेट में 2 किलो गांजा पाया गया। ऐसे में जब आरोपी से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि स्कूटी रविशंकर देवांगन की है और दोनों ओडिशा से गांजा लेकर आए थे और गांजा की डिलीवर करने जा रहो थे कि रास्ते में स्कुटी खराब हो गई थी, ऐसे में पुलिस ने अजमत खान पिता युनुस खान 40 वर्ष निवासी राजापारा तथा रविशंकर देवांगन पिता स्व गंगाजय देवांगन 49 वर्ष निवासी पैलेस रोड कोष्टापारा को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 2 किलो गांजा (कीमत 20,000), स्कूटी की (कीमत 10,000), और एक मोबाइल फोन (कीमत 1,000) जब्त करते हुए दोनों आरोपियों को कोतवाली थाना लाया गया और धारा 20(बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
दूसरी घटना जूटमिल थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को जुटमिल थाना क्षेत्र के छातामुड़ा बाईपास चौक के पास अजय यादव को संदिग्ध हालत में देख कर पुलिस ने उसे पकड़ा और उसके पास रखे कपड़े के थैले की जांच किया तो उसमें दो किलो गांजा जिसकी कीमत 24,000 रुपए पाया गया। जिससे पुलिस ने गांजा को जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। तीसरी घटना छाल थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में छाल थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस ने बतया कि उन्हेें मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम लामीखार डिही चौक पर एक व्यक्ति गांज लेकर ग्राहक तलाश रहा है। जिससे पुलिस टीम को रवाना किया गया, इस दौरान वहां 32 वर्षीय आरोपी वेदप्रकाश यादव उर्फ बिट्टू को पकडकऱ जांच किया गया तो उसके पास तीन किलो 163 ग्राम गांजा पाया गया, जिसकी कीमत करीब 38,000 है। ऐसे में उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस का मामला दर्ज किया गया है।
सात किलो गांज व बाइक जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार
