बरमकेला। नवरात्रि के पावन अवसर पर निर्वाना युथ फेडरेशन, बरमकेला द्वारा तीन दिवसीय गरबा फेस्ट 2024 का आयोजन बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ किया गया। यह आयोजन महिलाओं और युवाओं के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा, जहाँ सैकड़ों की संख्या में लोग गरबा और डांडिया में भाग लेने पहुंचे।
इस तीन दिवसीय फेस्ट की शुरुआत माँ दुर्गा की महाआरती के साथ हुई, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। गरबा फेस्ट में स्थानीय कलाकारों और नृत्य समूहों ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया। पूरे आयोजन के दौरान महिलाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली, और आयोजन स्थल पर उनकी उपस्थिति अत्यधिक रही। महिलाओं ने रंग-बिरंगे परिधानों में सुसज्जित होकर गरबा की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिससे माहौल में ऊर्जा और उमंग का संचार हुआ। आयोजन की खास बात यह रही कि इसमें समाज के हर वर्ग के लोग शामिल हुए, जो आपसी सौहार्द और एकता का प्रतीक बना। स्थानीय लोगों ने गरबा नृत्य का भरपूर आनंद उठाया, और साथ ही साथ पारंपरिक भजनों और गीतों पर ताल मिलाई। निर्वाना युथ फेडरेशन के अध्यक्ष यशवंत नायक और आयोजन समिति सौरभ नायक, दुर्गेश नायक,सुयश नायक,तरुण पटेल, राज पटेल, साहिल श्रीवास, अमन साहु, सुरज पटेल, आशुतोष पटेल ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की, और इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने इसे न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी महत्वपूर्ण बताया, जिससे समाज में एकजुटता और भाईचारे का संदेश फैलता है।
नवरात्रि पर निर्वाना युथ फेडरेशन का तीन दिवसीय गरबा संपन्न
