घरघोड़ा। नगर पंचायत घरघोड़ा का बहुप्रतीक्षित नप अध्यक्ष पद हेतु चुनाव आज 31 अगस्त को सम्पन्न हुआ । पूर्व में हुए अविश्वास प्रस्ताव में मुंह की खाने के बाद बीजेपी ने अपनी पारंपरिक जोड़ तोड़ की राजनीति अंदरखाने में शुरू कर दी थी पर इस बार स्वयं विधायक लालजीत राठिया पूरे घटनाक्रम पर अपनी विशेष नजर बनाए हुए थे और उनकी सधी रणनीति और मार्गदर्शन का परिणाम रहा कि बीजेपी लड़ाई से पहले ही हार मानकर मैदान से गायब हो गयी स्थिति यह रही कि चुनाव के समय बीजेपी की तरफ से एक कार्यकर्ता भी उपस्थित नही हुआ । निर्विरोध जीत के बाद कांग्रेसियो में जश्न का माहौल दिखा ।
बहिष्कार के नाटक से साख बचाने की जुगत
घरघोड़ा नप में जब जोड़ तोड़ की राजनीति में बीजेपी सफल नही हो पाई तो साख बचाने बीजेपी ने बहाना तलाशना शुरू किया और अंतत: चुनाव बहिष्कार का शिगूफा देकर मैदान छोड़ नदारद हो गयी । केवल 4 बीजेपी के पार्षदों के भरोसे नैय्या डूबने की गारंटी को देखते हुए बीजेपी ने नप अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार ही नही उतारा और बहिष्कार का पत्र देकर अपनी इज्जत बचाने का अंतिम प्रयास किया।
ये विचारधारा और जनता के विश्वास की जीत – लालजीत
निर्विरोध नप अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह चौधरी के निर्वाचन के उपरांत विधायक ने अनौपचारिक वार्ता में कहा कि ये कांग्रेस के विचारधारा और पार्टी के जनहितकारी कार्यो पर जनता के विश्वास की जीत है बीजेपी हार स्वीकारने के जगह भाग रही है उनहे ऐसा करने से बचना चाहिए था लोकतंत्र में विपक्ष के पास सामना करने का सामर्थ्य होना चाहिए ना कि हवा में इल्जाम लगा कर भागने की आदत ।आगे विधायक महोदय ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभी कांग्रेसजनों को बधाई दी एवं सभी का आभार प्रगट किया ।
सुरेंद्र चौधरी बने सर्वमान्य नेता,एकजुट दिखी कांग्रेस
इस बार नप अध्यक्ष का चुनाव कई मायनों में ऐतिहासिक रहा । सिल्लू चौधरी सर्वमान्य नेता के रूप में उभरे और पूरी पार्टी उनके नेतृत्व के लिए एकजुट रही । वही बीजेपी में भीतरघात की स्थितियों ने बीजेपी को कुर्सी तो कुर्सी,चुनाव प्रक्रिया से भी दूर कर दिया । निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद सुरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि विधायक लालजीत सिंह राठिया प्रदेश कांग्रेस कमेटी तथा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार महामंत्री विकास शर्मा पर्यवेक्षक चुन्नीलाल साहू के मार्गदर्शन और रणनीति से हमने फतेह हासिल की है ।लोगो के विश्वास पर हमेशा से हम खरे उतरते रहे हैं आगे भी जनहित के कार्यो को गति देने का कार्य किया जाएगा ।