रायगढ़। सडक़ किनारे खड़ी 12 चक्का ट्रक व हाइवा वाहन को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। जिससे पीडि़त की शिकायत पर घरघोड़ा पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जायसवाल कोल कर्मर्सियल लाजिस्टिक कम्पनी में सुपर वाईजर के पद पर पदस्थ सुरेन्द्र कुमार शांडिल्य ने 30 सितंबर को घरघोड़ा थाना मतें रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि विशाल लाजिस्टिक कोरबा की कम्पनी में काम करता था। जिससे लगभग एक माह पहले 07 हाईवा 12 चक्का ट्रक कार्य के लिए आया इसके बाद 03 हाईवा 12 चक्का, 02 हाईवा 12 चक्का एवं लास्ट में 01 हाईवा 12 चक्का ट्रक कुल 13 हाईवा कार्य के लिए कम्पनी में लाये थे। 17 सितंबर विश्वकर्मा पुजा के लिए कटंगडीह रोड किनारे उसके स्टाफ के पिता की खाली पड़ी जमीन में सभी वाहनों को खडंा किया गया था और सुपरवाईजर द्वारा पूजा-पाठ करने के बाद एक हाईवा और एक 12 चक्का ट्रक को 28 सितंबर तक कटंगडीह रोड किनारे खडा किया गया था। जिसमें हाईवा क्रमांक सीजी 04 एनव्ही 1054, एवं सीजी 15 डीएक्स 5735 ट्रक 12 चक्का को बगैर बैटरी, बगैर चाबी और टंकी में नाम मात्र के डीजल के खड़ी किया गया था तथा सुरक्षा के लिए राकेश तिर्की को लगाया गया था। इस दौरान 28 सितंबर की रात लगभग 11 बजे कटंगडीह आंफिस में राकेश तिर्की सोने आ गया था इस रात अज्ञात चोरों ने हाईवा क्रमांक सीजी 04 एनव्ही 1054, एवं ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएक्स 5735 की चोरी कर फरार हो गए। ऐसे में जब राकेश तिर्की 29 सितंबर को सुबह उठकर देखा तो दोनों हाइवा गायब थे। जिससे उसने अपने मालिक को फोन करके बताया कि दोनों हाइवा चोरी हो गए हैं। ऐसे में घटना की सूचना मिलते ही कंपनी के मालिक सौरभ जायसवाल के दिशा-निर्देश पर आसपास के जंगलों में चोरी गए दोनों वाहनों की खोजबीन की गई, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चलने पर 30 सितंबर को इसकी रिपोर्ट घरघोड़ा थाना में दर्ज कराया गया, जहां पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
जंगलों में खाक छान रहे स्टाफ
वहीं बताया जा रहा है कि चोरी गए दोनों वाहनों में न तो बैटरी था और न ही पर्याप्त डीजल इसके बाद भी चोरों ने आसानी से पार कर दिए हैं। वहीं पुलिस के अनुसार चोरी गए दोनों वाहनों की कीमत करीब 22 लाख रुपए बताई जा रही है। साथ ही कंपनी के स्टाफ द्वारा अभी भी घरघोड़ा क्षेत्र के आसपास के जंगलों में वाहनों की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।
बिना बैटरी, चाबी, डीजल के बाद भी 12 चक्का ट्रक व हाइवा ले भागे चोर
खोजबीन के बाद दर्ज करायी गई एफआईआर
