रायपुर। राजधानी के निजी अस्पताल में महिला लैब टेक्नीशियन से रेप हुआ है। शादीशुदा महिला से अस्पताल के सुपरवाइजर ने ही दुष्कर्म किया है। लैब टेक्नीशियन की शिकायत पर डीडी नगर थाना पुलिस ने रेप और एसटी-एससी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।
आरोप है कि लैब टेक्नीशियन महिला पर सुपरवाइजर बुधराम साहू बुरी नीयत रखता था। उसने कई बार महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी, लेकिन बदनामी के डर से वह चुप रही। इस बीच आरोपी अगस्त महीने में महिला से बातचीत के बहाने उसके घर चला गया। वहां महिला को अकेली पाकर उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद महिला ने हिम्मत जुटाकर स्नढ्ढक्र दर्ज करवाई। पुरानी बस्ती सीएसपी राजेश देवांगन ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद आरोपी बुधराम साहू को हिरासत में लिया गया। आरोपी से पूछताछ में जुर्म करना स्वीकार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।
निजी अस्पताल की लैब टेक्नीशियन से रेप
शादीशुदा महिला के घर पर जबरन घुसा सुपरवाइजर
