रायगढ़। बाइक में सवार होकर एक महिला सारंगढ़ से रायगढ़ आ रही थी, इस दौरान पीछे से आ रहे कार चालक ने इस कदर ठोकर मारा की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 46 उर्दना निवासी आरती उरांव पति लालसिंह उरांव (40 वर्ष) की चचेरी बहन सिमरन विगत कुछ दिनों से उर्दना आई हुई थी, जिसका पालन-पोषण सारंगढ़ के औराचक्का निवासी उसकी बुआ करती थी। ऐसे में सिमरन को सारंगढ़ बुआ घर जाना था। ऐसे में आरती उरांव का पति लाल सिंह दीनदयाल कालोनी निवासी ठेकेदार रामकुमार चंद्रा के यहां रोजी-मजदूरी का काम करता था, ऐसे में लालसिंह सारंगढ़ जाने की बात की तो ठेकेदार रामकुमार चंद्रा ने कहा कि आरती को लेकर वह सारंगढ़ जाएगा। जिससे राकुमार चंद्रा ने अपनी बाइक से आरती और सिमरन को लेकर रविवार को सारंगढ़ चला गया। इस दौरान उसने सिमरन को उसके बुआ घर छोडकऱ आरती को लेकर रायगढ़ आ रहा था। इस दौरान रात करीब 8 बजे सारंगढ़ के दानसरा के पास पहुंचा था कि सामने आ रही तेज रफ्तार कार क्रमांक सीजी-04 एमडब्ल्यू 9820 के चालक ने जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे रामकुमार चंद्रा और आरती बाइक सहित सडक़ में गिर गए, इस हादसे में रामकुमार को तो हल्की चोट आई, लेकिन आरती के सिर व शरीर के अन्य भाग में गंभीर चोट लगने से उसे सारंगढ़ अस्पताल ले गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे रात करीब 11 बजे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऐसे में यहां उपचार के दौरान सोमवार को रात करीब 8 बजे आरती की मौत हो गई। मंगलवार को सुबह अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव उसके परिजनेां को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
कार की ठोकर से बाइक सवार महिला की मौत
