जशपुरनगर। जिले के एक किराना दुकान में लूटपाट की वारदात हुई है। घटना जिले के पोरतेंगा गाँव की है। बताया जा रहा है कि बीती रात किराना व्यवसायी की दूकान में अज्ञात लुटेरे घुस गए और लूटपाट की घटना को अंजाम देने लगे। खाश बात यह है कि लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जानकारी के मुताबिक बदमाश किराना दुकान के गल्ले में रखे 30 से 40 हजार रुपये नकदी ले गए है। जानकारी के मुताबिक दुकान संचालक नरेंद्र मिंज के साथ बदमाशो ने मारपीट भी की। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँच गयी है और लूटेरों को पकडऩे के लिए सीसीटीवी फुटेज का मदद ले रही है। बहरहाल पुलिस बदमाशो को पकडऩे में जुट गई है।