रायगढ़। अंजनी स्टील प्लांट में शुक्रवार को ऊंचाई से गिरकर एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई थी, जिससे शनिवार को परिजनों के आने पर कंपनी के जीएम के साथ मुआवजा को लेकर काफी देर तक चर्चा चली, लेकिन मांग के अनुसार राशि नहीं दिए जाने से परिजन काफी नाराज थे, जिससे घंटों बातचीत व के बाद कंपनी द्वारा मुआवजा राशि तय किया गया, तब जाकर जाकर मामला शांत हुआ।
उल्लेखनीय है कि गेरवानी स्थित अंजनी स्टील प्लांट में बिहार प्रांत के आरा जिला निवासी राकेश सिंह पिता भागवत सिंह (28 वर्ष) विगत ढाई साल से जेके आदित्य कंस्ट्रक्शन के तहत श्रमिक का काम करता था। ऐसे में शुक्रवार को भी उसने काम करने के लिए गया था, जिससे करीब 30 फीट ऊंचाई पर चढकऱ शेड रिपेयर का काम कर रहा था। इस दौरान दोपहर करीब 12 बजे अचानक उसका पैर फिसल गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर गिरा तो नीचे खड़ी हाईड्रा से टकरा गया, जिससे उसके सिर व शरीर में गंभीर चोट लगने पर उसे उपचार के लिए बालाजी मेट्रो अस्पताल लाया गया, जहां कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। जिससे उसके शव को अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाते हुए इसकी सूचना परिजनों को दिया गया। जिससे शनिवार को सुबह परिजनों के आने पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम किया है। ऐसे में परिजनों द्वारा मुआवजे की मांग की गई तो कंपनी की तरफ से आए कर्मचारियों द्वारा यह कह कर टाला जा रहा था कि जो कंपनी की रूल के हिसाब से मुआवजा मिलेगा, ऐसे में जब परिजनों को लगा कि मुआवजा सही नहीं मिलेगा तो उनके द्वारा पीएम कराने से मना कर दिया, साथ ही अड़ गए कि जब तक मुआवजा राशि उनको नहीं मिलेगा, तब तक पीएम नहीं होने देंगे। ऐसे में कंपनी के जीएम व परिजनों के बीच घंटों बाते होती रही, लेकिन निष्कर्ष नहीं निकलता देख परिजन अड़ गए कि अगर पीएम होता है तो कंपनी के गेट पर प्रदर्शन करेंगे, जिसके बाद पुलिस व कंपनी प्रबंधन द्वारा मुआवजा की राशि तय की गई, तब जाकर मामला शांत हुआ।
तत्काल दी गई मुआवजा राशि
इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे कंपनी प्रबंधन द्वारा एक लाख रुपए कैश व पांच लाख रुपए का चेक के साथ शव ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई, तब जाकर पीएम उपरंात शव को परिजन अपने गृहग्राम लेकर निकले हैं।
ऊंचाई से गिरकर ठेका कर्मचारी की मौत हुई थी, जिससे परिजनों को तात्कालिक एक लाख रुपए कैश व पांच लाख रुपए की चेक मृतक के पत्नी के नाम से दिया गया है।
शिव लोचन यादव, जीएम अंजनी स्टील, गेरवानी
मुआवजा को लेकर मृतक के परिजन व कंपनी के बीच ठनी
्रराशि तय होने के बाद शांत हुए आक्रोशित परिजन, अंजनी स्टील प्लांट में हादसा का मामला
