रायगढ़। वन परिक्षेत्र रायगढ़ के जुनवानी सर्किल के अंतर्गत बडग़ांव -कसडोल मार्ग पर बीते दो- तीन दिनों से लगतार हांथीयों का विचरण हो रहा है। सूर्यास्त होने के बाद हाथी जंगल के अंदर कसडोल की ओर जाने वाली सडक़ पर आकर खड़े हो जा रहे हैं। हालांकि, गनीमत की बात यह है कि अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है।
सडक़ से गुजरने वाले राहगीर बीते दो-तीन दिनों से हाथियों को सडक़ पर देखकर दहशत में है। बडग़ांव के स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शाम होते ही कुछ हाथी सडक़ पर आकर विचरण कर रहे हैं। हालांकि हाथियों का दल गांव की ओर नहीं आ रहा है।
जनपद पंचायत तमनार के अंतर्गत आने वाला गांव ग्राम पंचायत बडग़ांव घने जंगलों के बीच बसा हुआ है। जिससे अधिकतर किसानों के खेत जंगल से लगा हुआ। वर्तमान समय में किसानों के द्वारा धान की फसल उगाई गई है। जो जंगल से कुछ ही दूरी पर है। जिस वजह से हाथी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बीते दो-तीन दिनों से कई किसानों के खेत में लगे फसल को हाथियों ने रौंद बडाला है, हालांकि फसल नुकसान की जानकारी किसानों के द्वारा वन विभाग को दी गई है। जिसका आकलन कर वन विभाग मुआवजे के लिए प्रकरण तैयार कर रहा है। हालांकि फसल नुकसान का अभी एग्जैक्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
राहगीर समेत नजदीकी बासिंदो में दहशत
हाथियों के धमक से जंगल के नजदीक बसे गांव बडग़ांव, राटरोट, जुनवानी, कसडोल सहित अन्य गांव के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। साथ ही बडग़ांव-कसडोल मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों में भी दहशत बना हुआ है।
हाथियों ने तोड़ी टहनियां
बडग़ांव-कसडोल मार्ग पर कई जगह में हाथियों के मल पड़े हुए हैं, जिसे देखकर राहगीर आवागम के लिए डर रहे है। जंगल के नजदीक बसे गांव के लोगों के द्वारा राहगीरों को सचेत करने के लिए हाथियों के जंगल में होने की जानकारी भी दी जा रही है। रात होते ही सडक़ सुनसान हो जा रहा है। सडक़ किनारे कई पेड़ और बांस के पत्तियों को खाने के लिए हाथियों ने टहनिया तोड़ डाली है।
कसडोल-बडग़ांव सडक़ पर गजराजों का डेरा!
शाम ढलते ही राहगीरों का आवागमन बंद! कई किसानों की फसल को रौंदा, नजदीकी गांव में दहशत का माहौल!
