रायगढ़। पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार गुप्ता की धर्मपत्नी शकुंतला देवी के दुखद निधन पर उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रगट करने
प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चौधरी, सांसद राधेश्याम राठिया, राज्य सभा संसाद देवेंद्र प्रताप सिंह न आज पूर्व मंत्री कृष्णकुमार गुप्ता के निवास पर पहुंच कर उनकी धर्म पत्नी के निधन पर गहरा शोक जताते हुए शोक संतप्त परिवार को सांत्वना प्रदान की। इनके साथ पार्षद पंकज कंकरवाल, पूर्व सभापति सुरेश गोयल भी थे। वहीं जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष उर्वशी देवी एवं नटवर सिंघानिया ने भी श्रीमती गुप्ता को श्रद्धासुमन अर्पित किया।
शकुंतला देवी के निधन पर वित्त मंत्री चौधरी ने दी श्रद्धाजंलि
