सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल व एसडीओपी बिलाईगढ विजय ठाकुर जिला सारंगढ बिलाईगढ़ द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे थाना क्षेत्रों में होने वाली अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्य वाही करने हेतु निर्देशित कियें इसी कड़ी में थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे द्वारा 12 सितंबर 24 को मुखबीर से सूचना पर अमर लाल बंजारे आ. भुवनलाल उम्र 25 साल निवासी सरसीवा थाना सरसीवां जिला सारंगढ बिलाईगढ छग के घर रेड कार्यवाही करने पर अवैध रूप से 2 गैस चूल्हा में महुआ व शक्कर से महुआ शराब बनाते मिला। जिसके कब्जे से कुल 15 महुआ शराब, कुल 600 लीटर महुआ व शक्कर का लाहन, शराब बनाने का बर्तन,चूल्हा आदि जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 34 (2) आब. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड लिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे, प्रआर. रोहित लहरे, कन्हैया खुंटे महिला आर. भुनेश्वरी साहू का विशेष योगदान रहा।
सरसीवां पुलिस द्वारा शराब कोचियो, विक्रेताओ पर की कार्यवाही

By
lochan Gupta
