सारंगढ़। नगर में बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार, हिंसा और मार काट के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद, भाजपा, कांग्रेस के साथ ही साथ सनातनियों ने भारत माता चौक से रैली, नारे के साथ निकाली। हसीना के निष्कासन बाद बांग्लादेश में हिंसा से हिंदू समुदाय में भयाक्रांत है। बांग्लादेश में हिंदू बौद्ध ईसाई अल्प संख्यक है। एकता परिषद के अनुसार 5 अगस्त को हसीना को सत्ता से हटाए जाने के बाद 52 जिलों में हिंदुओं और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ कम से कम 200 हमले हो चुके हैं। इसमें हिंदुओं के प्रति ज्यादतियों में इजाफा हुआ है। अरुण मालाकार ने कहा कि बांग्लादेश में अल्प संख्यक हिंदुओं को उनकी आस्था के कारण निशाना बनाया जाए रहा है, जो अनुचित है। सूर्य कुमार तिवारी ने कहा बांग्लादेश में जो हो रहा है उसके पीछे एकमात्र कारण यह है कि हिंदूओं का आवामी लिंक से संबंध था क्योंकि शेख हसीना की पार्टी हिंदुओं की रक्षा करती रही इसीलिए शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद उनके ऊपर में जुल्म ढ़ाया जा रहा है जो अनुचित है। कार्यक्रम में महेंद्र अग्रवाल, सतीश यादव, विपिन प्रपन्न शास्त्री, संजय दुबे, पुरुषोत्तम साहू, अशोक केजरीवाल, अशोक अग्रवाल लेप्टी,श्रीमती सारधन चौहान श्रीमती वैजयंतीलहरे डीडीसी सोना यादव राधेश्याम जायसवाल के साथ अन्य हिंदू संगठन के लोग उपस्थित रहे ।