बिलाईगढ़। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के वनांचल क्षेत्र में, बिलाईगढ़ विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे ने लोकसभा प्रत्याशी, पूर्व मंत्री डॉ शिव डहरिया का धुआंधार प्रचार किया,समस्त कार्यकर्ता से विधायक ने अपील करते हुए कहा कि – लोकसभा चुनाव को हम, हमारे क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के तर्ज में प्रचार प्रसार करेंगे । आप सब को कमर कस लेनी है, किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं होगी, पुरी ऊर्जा और ताकत से लोक सभा चुनाव जीतकर दिखाएंगे । वनांचल क्षेत्र के गांव में सैकड़ो कार्यकर्ताओं के बीच गली-गली घूम कर श्रीमती कविता प्राण लहरे ने लोकसभा प्रत्याशी डॉ शिव डहरिया का प्रचार किया।
इस प्रचार प्रसार के दौरान विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे के साथ, युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, हेमलाल पटेल, जान मोहम्मद खान, रामकुमार नायक, धनीराम नाग, हेमलाल बरीहा, जिबर्धन पटेल, नल कुमार निषाद, चंदर सिंह बरीहा, जब्बार खान, मिथलेश डडसेना, गोकुल बर्मन, विजय बघेल, टेक कुमार पटेल, सालिक पटेल, निराकार पटेल, प्रकाश, योगेश, अरुण, तरूण, टुपेस्वर, खगेश्वर, त्रिलोचन, संजय गोयल, नरेश, रतन अग्रवाल, संजय सुमन चौहान, हरीश चंद चौधरी, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता आमजन उपस्थित रहे।
विधायक कविता लहरे ने की धुआंधार प्रचार
