सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक कमलेश चंदेल एवं एसडीओपी अविनाश मिश्रा के द्वारा चोरी में अंकुश लगाने हेतु लगातार निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक के मार्गदर्शन में चोरी के आरोपी को पकडऩे में सफलता प्राप्त हुई हैं। धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस प्रार्थी हजाजुल अंसारी उम्र 38 वर्ष निवासी चौरसिया गली सारंगढ़ ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 18 अगस्त 24 के रात्रि सेलुन दुकान का ताला तोडक़रअंदर घुसकर दराज मे रखे करीबन 1200 रू. नगद,एक एल सी डी टीवी काला कलर कीमती 15 हजार रू. कुल जुमला 16200 रू. को कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी करले जाने की रिपोर्ट पर अपराध पंजी बद्व कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना दौरान प्रार्थी एवं गवाहों का कथन लेकर घटना स्थल निरीक्षण कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा टेक्निकल एविडेंस के आधार पर संदेही विरेन्द्र सिदार को घेराबंदी कर 23 अगस्त 24 को पकडा गया। जिसका मेमो. कथन पर चोरी गई मशरूका एक एलसीडी टीवी को वजह सबूत में जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरेापी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में नि. कामिल हक, प्रआर.जगदीश खुटे,आरक्षक ओमचंद साहू, भुवनेश्वर चंद्रा, योगेश खुटे, की प्रमुख भूमिका रही।



