रायगढ़। एक ग्रामीण ने कर्ज तो ले लिया था, लेकिन समय से जमा नहीं कर पा रहा था, जिससे लगातार मांग किए जाने से परेशान होकर कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिसका उपचार के दौरान मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ जिला के डोंगरीपाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खेलभाठा निवासी गोविंदराम यादव पिता महावीर यादव (38 वर्ष) खेती-किसानी का काम करता था, इस दौरान विगत दो साल से उसकी तबीयत खराब होने के कारण कुछ काम नहीं कर पा रहा था, जिससे विगत दिनों महिला समूह के तहत 50 हजार रुपए कर्ज लिया था, जो धीरे-धीरे खर्च हो गया। ऐसे में कर्ज की राशि को जमा करने के लिए लगातार उसके ऊपर दबाव बनाया जा रहा था। हालांकि परिवार वाले पैसा जमा करने के लिए कुछ दिनों का और मोहलत मांग रहे थे, लेकिन तकादा लगातार होने से गोविंद राम यादव ने परेशान होकर बुधवार को पहले शराब का सेवन किया फिर नशे के हालत में घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिससे कुछ देर बाद जब उसकी तबीयत बिगडऩे लगी तो उसने परिजनों को बताया कि वह जहर सेवन किया है, जिससे उपचार के लिए पहले बरमकेला अस्पताल ले गए, जहां कुछ देर उपचार होने के बाद उसकी तबीयत में सुधार नहीं होता देख डाक्टरों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान गुरुवार की रात करीब 10 बजे उसकी मौत हो गई। ऐसे में शुक्रवार को सुबह अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। ऐसे में परिजनों का कहना है कि लगातार तकादा होने से परेशान होकर उसने जहर सेवन किया है। ऐसे में अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस जांच के बाद ही वास्तविक मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।