रायगढ़। शनिवार को सुबह छह बजे से प्रायवेट अस्पताल व क्लिनीक को बंद कर डाक्टर हड़ताल पर रहेगें, वहीं शाम को रैली निकाल कर विरोध जताएंगे।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार करीब सप्ताहभर पहले कोलकाता के मेडिकल कालेज के पीजी छात्रा के रेप के हत्या कर दी गई है, जिसको लेकर जिले के मेडिकल कालेज के छात्र-छात्राएं फिलहाल काली पट्टी लगाकर काम कर रहे हैं, जिसको देखते हुए आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) द्वारा पत्र जारी कर सभी प्रायवेट क्लिीनिक व अस्पतालों को उसके समर्थन में बंद करने का आव्हान किया गया है। जिससे शनिवार को सुबह 6 बजे से रविवार को सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान कोई भी डाक्टर मरीजों का उपचार नहीं करेगा।
इस दौरान जिला अस्पताल से भी कई डाक्टर हड़ताल पर रहेंगे, लेकिन इस दौरान अस्पताल का आपात कालीन सेवाएं सहित अन्य सुविधाएं चालू रहेगी। इस संबंध में आईएमए सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को शहर के डाक्टरों द्वारा रैली भी निकाली जाएगी। इनका मांग है रेप व हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई किया जाए।
मेकाहारा के डाक्टर भी समर्थन में
मेडिकल कालेज के पीजी छात्रा की हत्या को लेकर पूरे प्रदेश में विरोध चल रहा है, जिससे दो दिन पहले लखीराम मेडिकल कालेज के छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकाल कर विरोध जताया। साथ ही जब से यह घटना हुई है तब से सभी छात्र काली पट्टी लगाकर काम कर रहे हैं। ऐसे में अब आईएमए के आव्हान पर शनिवार को जूनियर डाक्टर भी हड़ताल पर रहेंगे।
आईएमए के आव्हान पर आज डाक्टरों की हड़ताल
कोलकाता में मेडिकल छात्रा की रेप व हत्या का मामला
