रायगढ़। किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ में स्वीप सतरंगी माह के तहत जिलास्तरीय स्वीप महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रम का प्रारम्भ प्राचार्य डॉ. प्रीति बाला बैस द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुई। तत्पश्चात मंचस्थ अतिथियों का स्वागत किया गया।
इसके पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताएं शुरू हुई। इन प्रतियोगिताओं में प्रश्न मंच, रंगोली (एकल-सामूहिक), पोस्टर मेकिंग, स्लोगन एवं भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। उक्त विधाओं में माह के आरम्भ से ही जिले के सभी शासकीय अशासकीय महाविद्यालयों में महाविद्यलय स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। उन्हीं प्रतियोगियों में से प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों के मध्य जिला स्तर पर प्रतियोगिता कराई गई। जिसमे रायगढ़ के के एम टी कॉलेज, पी डी कॉलेज, पुसौर कॉलेज, सरिया कॉलेज, चपले कॉलेज, कुसमुरा कॉलेज, खरसिया कॉलेज, जोबी कॉलेज, धरमजयगढ़ कॉलेज, घरघोड़ा कॉलेज, तमनार कॉलेज, लैलूंगा कॉलेज के अलावा अशासकीय कॉलेज जैसे जेबीजी कॉलेज, रायगढ़ कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने भाग लिया। जिसमें प्रश्न मंच में निकुम दास शासकीय महाविद्यालय पुसौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं भाषण प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय तमनार की छात्रा सिमरन साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रंगोली एकल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है धरमजयगढ़ महाविद्यालय की छात्रा दीपा अग्रवाल ने वही रंगोली समूह में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
पुसौर महाविद्यालय की छात्रा अन्नपूर्णा गुप्ता ने स्लोगन प्रतियोगिता में, शासकीय महाविद्यलय कुसमुरा की छात्रा भारती चतुर्वेदी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही पोस्टर मेकिंग में केएमटी गर्ल्स कॉलेज की छात्रा साक्षी सिदार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। परिणाम जिला उपनिर्वाचन अधिकारी रायगढ़ ऋ तु हेमलानी जी, राजेश डेनियल जी की गरिमामय उपस्थिति में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ पी बी बैस एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ मनोरमा पांडे द्वारा जारी किया गया। विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दे कर पुरस्कृत किया गया। उक्त आयोजन की सफलता के लिए जिले की स्वीप टीम को राज्य निर्वाचन आयोग एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सराहना कि गयी इसकी जानकारी उप निर्वाचन अधिकारी हेमलानी द्वारा दी गयी। इस भव्य कार्यक्रम के सफल आयोजन में कार्यक्रम संयोजक प्रताप चौधरी, स्वीप प्रभारी विनीता पांडे, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कपूरचंद गुप्ता सहित महाविद्यलय के अन्य प्राध्यापक डॉ कुसुम मिश्रा, डॉ रबिन्द्र चौबे, डॉ सोफिया अम्ब्रेला, डॉ रीनू मिश्रा, प्रो बनज, डॉ सुषमा पटेल, प्रो लक्षेश्वरी कुर्रे, डॉ रश्मि यादव, प्रो किरण सिंह, प्रो रंजना साहू, प्रो एवन्ति पटेल, डॉ प्रमोद गवेल, प्रो सृष्टि त्रिपाठी, प्रो तनुजा अनन्त, प्रो अंकित सिद्धार्थ, प्रो दीप्ति निकुंज, अर्जुन झा, तथा अन्य महाविद्यालय से आये प्राध्यापक गण, एनएसएस के स्वयं सेवक सभी छात्र छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम के अंत में स्वीप नोडल अधिकारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया इसके पश्चात डेनियल जी द्वारा सभागार में उपस्थित समस्त मतदाताओं कोशपथ दिलाई गई। इस प्रकार जिला स्तरीय स्वीप सतरंगी माह के तहत आयोजित यह गरिमामय कार्यक्रम अपनी भाव प्रस्तुतियों के साथ ही संपन्न हुआ।
के जी कॉलेज में जिलास्तरीय स्वीप महोत्सव आयोजित
