रायगढ़। शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन के सदस्यों ने शहर के अन्य क्लब के सदस्यों के साथ मिलकर सैकड़ों की संख्या में आज अध्यक्ष पुरंजन पटेल के विशेष मार्गदर्शन में आज सावन सोमवार के पवित्र अवसर पर निकले महादेव मंदिर से श्रद्धा का भव्य कांवड़ यात्रा जल भरकर निकाले जो शहर का परिभ्रमण करते हुए राज्य प्रसिद्ध बाबा सत्यनारायण धाम में पहुंचे। वहीं बाबा भोलेनाथ के जयकारे से समूचा अंचल गुंजित हो गया।
किया गया प्रसाद वितरण
बाबा सत्यनारायण धाम में सभी सदस्यों ने जलाभिषेक और पूजा – अर्चना करने के पश्चात उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद रुप में पोहा और जलेबी आलू चाप, समोसे, चाय का वितरण किए।
इनकी रही उपस्थिति
धार्मिक इस कार्यक्रम में लॉयंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन के अध्यक्ष पुरंजन पटेल, सचिव विनोद अग्रवाल अजंता, राजेश अग्रवाल आर डी एस, नरेश अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल ओमी, दयानंद अवस्थी, सरस गोयल, सुभाष अग्रवाल चिराग, दीपक अग्रवाल डोरा, राजेश अग्रवाल प्रेम स्टेशनरी, लॉयंस क्लब प्राइड अध्यक्ष आशा बेरीवाल (अध्यक्ष) लता डोरा (क्रष्ट), मंजु बैजनिया मंजु डालमिया, चम्पा अग्रवाल, डॉ सविता साव ज्योति अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही।
लॉयंस क्लब मिड टाउन ने किया बाबा धाम में श्रद्धा का जलाभिषेक
