रायगढ़। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के निर्देश पर दिनांक 6 अगस्त 2024 दिन मंगलवार को घरघोड़ा विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा (टेंडा) में संकुल प्रभारी प्राचार्य ईमेल सोरेन नोडल अधिकारी की उपस्थिति में दोपहर 1 से 4 तक संकुल स्तरीय पालक शिक्षा मेगा (पी टी एम) बैठक का वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें संकुल केंद्र नवापारा टेंडा के सभी स्कूलों से शिक्षक, पालक, नवनियुक्त शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सदस्य स्थानीय जनप्रतिनिधि की उपस्थिति से कार्यक्रम 100त्न सफल रहा। संकुल स्तरीय बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में सुभाष गुप्ता, समुंदर राठिया, सरपंच श्रीमती उर्मिला राठिया, अवधेश गुप्ता अभिराम गुप्ता एवं प्राचार्य महोदय ईमिल सोरेन ने सर्वप्रथम ‘विद्या की देवी मां सरस्वती’ की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित के कार्य क्रम शुभारंभ किया गया। जिसमें प्रत्येक शिक्षक द्वारा निर्धारित 13 बिंदुओं पर बारी बारी से अपना मत पालकों के बीच में साझा किया। अंत में संकुल प्रभारी एवं प्राचार्य इमिल सोरेन (नोडल अधिकारी) के द्वारा उपस्थित समस्त जन समूह को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
शा.उ.मा. विद्या. नवापारा टेंडा में पालक शिक्षक बैठक सम्पन्न्

By
lochan Gupta

You Might Also Like
खबरें और भी है....
