रायगढ़। जिले की साइबर सेल और कोतरा रोड़ थाने की संयुक्त टीम टीम ने बाईक चोर और दो खरीददार को पकड़ा है। बाईक चोर के द्वारा अलग-अलग जगहों से बाईक चोरी किया गया था। आरोपियों के पास से चोरी की 8 मोटर सायकल बरामद की गई है। जिसकी कीमत 4 लाख 80 हजार रूपये बताई जा रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार साइबर सेल डीएसपी अभिनव उपाध्याय को पूर्व में बाइक चोरी में संलिप्त रहे भूपेंद्र शर्मा निवासी पतरापाली कोतरारोड़ के पास चोरी की बाइक होने की सूचना मिली थी। जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला एवं डीएसपी अभिनव द्वारा पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन पर साइबर सेल एवं थाना कोतरारोड़ की संयुक्त टीम बनाया गया।
टीम द्वारा छापेमारी कर आज संदेही को पतरापाली एसबीआई एटीएम के पास हिरासत में लिया गया जिससे चोरी की बाइक बरामद करने उसके पतरापाली किराया मकान में पुलिस टीम पहुंची। जहां पहले से दो व्यक्ति मौजूद थे जो पुलिस को देखकर भाग रहे थे, जिन्हें हिरासत में लेने पर अपना नाम योगेश खाण्डे और लक्ष्मण पटेल उर्फ गुड्डू दोनों निवासी महासमुंद का होना बताए। दोनों से पूछताछ करने पर बताया कि भूपेंद्र शर्मा उन्हें पहले 5-5 हजार रूपये में दो बाइक भेचा था। उसी चोरी की बाइक में सवार होकर भूपेन्द्र के बुलाने पर और चोरी की बाइक खरीदने रायगढ़ आए थे।
आरोपी भूपेंद्र शर्मा के निशानदेही पर 6 चोरी की बाइक- जिसमें एक होंडा साइन सीजी 13 एएल 9003, एक होंडा पैशन तथा 4 एचएफ डीलक्स बाइक है। आरोपी योगेश खांडे से एक हिरो होंडा पैशन एवं आरोपी लक्ष्मण पटेल उर्फ गुड्डू से एक हीरो होंडा पैशन मोटर सायकल जप्त किया गया है। इस प्रकार आरोपियों से कुल 08 चोरी की मोटर सायकल कीमती 4 लाख 80 हजार रुपए का बरामद किया गया है। जिनमें बाइक होंडा साइन सीजी 13 एएल 9003 पर पूर्व से थाना कोतरारोड़ में तथा अन्य बाइक के संबंध में थाना कोतवाली रायगढ़, खरसिया, सक्ती, शिवरीनारायण, कोरबा कोतवाली में वाहन चोरी का अपराध पंजीकृत है। आरोपी भूपेंद्र शर्मा ने बाइक चोरी कर उनके नंबर प्लेट निकाल देना बताया है।
बाईक चोर के साथ दो खरीददार भी पकड़ाये
आरोपियों के पास से 8 चोरी की बाईक बरामद, साइबर सेल व कोतरारोड़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
