रायगढ़। जिले के औद्योगिक क्षेत्र तमनार में हुंकराडीपा चौंक से वंजारी मंदिर मिलुपारा तक की सइक को लेकर आज 200 से अधिक ग्रामीण रोड जाम करने मजबूर हो चुके है। इसी कड़ी में ग्रामीणों ने पत्र के माध्यम से एसडीएम घरघोड़ा को जानकारी देते हुए अवगत करते हुए बताया कि हुंकराडीपा चौंक से वंजारी मंदिर मिलुपारा तक पीडब्लूडी विभाग अंतर्गत आता है उक्त सडक़ खनन क्षेत्र में आने के कारण अत्यन्त ही खराब हो चुका है जिसका उपयोग उस क्षेत्र के निवास रह शाम वासीयों द्वारा भी किया जाता है।
एसडीएम घरघोड़ा के कार्यालयिन पत्र क्र. 802 आर-1ध्2024 के अनुसार 7.5किलो मीटर लगभग सडक़ के निर्माण की जवाबदेही 7.5 किलो की जिम्मेदारी जिंडल पावर लिमिटेड, मेसर्स शारडा एनर्जी मिनरल्स लिमिटेड, मेसर्स अम्बुजा सिमेन्ट व सीएसपीजीसीएल की है। जिस पर आज तक किसी भी प्रकार से निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। इसी तारतम्य में आज खम्हरिया चौक में आज आमजनों का चक्काजाम किया गया और ग्रामीणों के द्वारा सडक़ में सुधार कार्य तत्काल शुरू करने की मांग की गई।
सडक़ निर्माण में प्रशासन की उदासीनता!
खम्हरिया चौक में ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
