रायगढ़। विगत 29 जुलाई को विप्रफाउंडेशन छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी 2024 – 26 का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रायपुर में विप्र बंधुओं ने वृंदावन हॉल राजधानी रायपुर में शानदार ढंग आयोजित किया।
विशिष्टगण हुए शामिल
वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए विप्र फाउंडेशन रायगढ़ जिला महामंत्री श्रीमती श्वेता शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में सभी छत्तीसगढ़ के विप्रफाउंडेशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें रायगढ़ जिले से महिला प्रकोष्ठ से नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती बीना शर्मा, महामंत्री श्रीमती श्वेता शर्मा, सह कोषाध्यक्ष श्रीमती ललिता शर्मा व उपाध्यक्ष विभा शर्मा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
पदाधिकारियों ने ली शपथ
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्यनारायण शर्मा (मुख्य संरक्षक विप्रफाउंडेशन)विशिष्ट अतिथि राजू शर्मा जो नागपुर से पधारे श्याम शर्मा ( राष्ट्रीय अध्यक) श्रीमती सोनाली शर्मा (छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी )कचरू शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष) श्रीमती दीपाली शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष महिला इकाई ) सभी महानुभव की उपस्थिति में रायगढ़ की अध्यक्ष बीना शर्मा ने शपथ ली।
शानदार व्यवस्था की हुई सराहना
विप्रफाउंडेशन की शिक्षा निधि में बिना शर्मा के द्वारा अपने ससुर (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी) स्वर्गीय दुलीचंद शर्मा के नाम से 11000/- की राशि शिक्षा निधि मे विप्रफाउंडेशन में दी गई ताकि समाज के अभावहीन बच्चों को शिक्षा में कुछ सहायता मिल सके तत्पश्चात दोपहर के खाने की शानदार व्यवस्था रायपुर ईकाई द्वारा की गई थी सभी पदाधिकारी ने कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा की सभी को उन्हें बहुत सम्मान मिला और सभी पदाधिकारी ने रायपुर अध्यक्ष को बहुत-बहुत बधाइयां दी और धन्यवाद दिया।
विप्र फाउंडेशन प्रदेश कार्यकारिणी ने किया शपथ ग्रहण
