सारंगढ़। प्रबंध संचालक अपैक्स बैंक द्वारा गठित 5 सदस्यों वाली जाँच दल का सारंगढ़ आगमन के दौरान भाजपार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाक़ात कर मांग किया कि – कोसीर, गाताडीह, जशपुर सेवा सहकारी समिति के किसानों के नाम फर्जी तरीके से खाद बीज का ऋण चढ़ाकर राशि का गबन सेवा सहकारी समिति द्वारा किया गया है, उन्हें ज़ब तक जाँच की कार्यवाही पूरी नहीं हो जाती तब तक खाद से वंचित न किया जावे। प्रतिनिधि मंडल के इस मांग पर स. महाप्रबंधक और जाँच दल प्रभारी अरुण पुरोहित ने आश्वासन दिया की ज़ब तक जाँच की कार्यवाही पूरी नही हो जाती है, तब तक कोसीर, गाताडीह, जशपुर, उलखर, बरदुला क्षेत्र के सभी किसानों को खाद -बीज उपलब्ध कराएंगे, किसी भी किसान को खाद-बीज से वँचित नही किया जावेगा।
उल्लेखनीय है कि – सारंगढ़ क्षेत्र के कोसीर, गाताडीह, जशपुर,उलखर, बरदुला, सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष, प्रबंधक व कम्प्यूटर ऑपरेटर के द्वारा वर्ष 20-21 में किसानों के नाम खाद-बीज के नाम फर्जी ऋण प्रकरण, फर्जी रकबा वृद्धि एवं फर्जी केसीसी ऋण चढ़ाकर फर्जी वाड़ा किया गया था,जिसकी जाँच की मांग किसानों व भाजपा के नेताओं द्वारा समय समय पर किया जाता रहा था व विधानसभा चुनाव के पूर्व यह मुद्दा भाजपा के स्थानीय मुद्दों में प्रमुख था।जिसे हर मंच से भाजपा के स्थानीय नेताओं ने उठाया है, किन्तु प्रदेश की कांग्रेस सरकार की उदासीनता एवं अपने कार्यकर्ताओं की संलिप्तता के कारण जाँच नही हो पा रही थी,अब चुंकि प्रदेश में किसान हितैषी सरकार है जिससे पीडि़त किसानों को न्याय की उम्मीद जगी तो फर्जीवाड़े की जाँच की मांग को लेकर 11 जुलाई को क्षेत्र के किसानों नेभाजपा नेताओं के साथ कलेक्टोरेट का घेराव कर उक्त मामले की जाँच कराने व ज़ब तक जाँच पुरी नही हो जाती तब तक कथित रूप से कालातीत ऋणी किसानों को खाद बीज उपलब्ध करायी जावे उस पर कलेक्टर सारंगढ़ ने मामले की जाँच हेतु प्रबंध संचालक अपैक्स बैंक रायपुर को पत्र लिखा था। उसी कड़ी में प्रबंध संचालक अपैक्स बैंक रायपुर ने स. महाप्रबंधक अरुण पुरोहित को जाँच दल प्रभारी नियुक्त करते हुए 5 सदस्यों का जाँच दल नियुक्त किया था। जिनके द्वारा तीनों सेवा सहकारी समितियों का दौरा किया जाकर पूछताछ व प्रारम्भिक जाँच किया गया।
जाँच दल ने अपैक्स बैंक शाखा सारंगढ़ में भाजपा के प्रतिनिधि मंडल से मुलाक़ात के दौरान बताया सोसायटी में कोई दस्तावेज उपलब्ध नही है। सारे दस्तावेज गायब कर दिया गया है, परन्तु हमारे पास उपलब्ध है। जाँच दल ने शिकायत कर्ताओं को यह भी बताया कि प्रारम्भिक जाँच में 52 किसानों के नाम खाद -बीज का फर्जी प्रकरण का मामला सामने आया है।भाजपा के प्रतिनिधि मंडल में जि़ला महामंत्री अजय गोपाल मंडल अध्यक्ष भूषण चंद्रा, अरविन्द खटकर, जि़ला महिला मोर्चा के अध्यक्ष श्रीमती नंदनी वर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बैजन्ति लहरे, महामंत्री द्वय शिवम चंद्रा, सुखराम अनन्त, अजा मोर्चा के जिला महा मंत्री हरिशंकर निराला, रमेश तिवारी, गुरुचरण सुमन, श्रीमती देव कुमारी लहरे, राजू निषाद, डोरी लाल चंद्रा आदि प्रमुख थे।
कालातीत ऋ णी कृषकों को भी मिलेगा खाद-बीज-स.महाप्रबंधक
