रायगढ़। पड़ोसियों द्वारा लगातार विवाद व मारपीट करने से एक युवक ने शनिवार को खुद पर पेट्रोल डालकर आग लिया है। जिसकी उपचार के दौरान स्थिति गंभीर बनी हुई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम तेलीकोट निवासी भजन दास पिता बरसाऊ दास (45 वर्ष) मकान पेंटिंग का काम करता है। ऐसे में विगत तीन-चार दिन पहले उसके भाई से पड़ोसियों का विवाद हो गया था। जिससे उनके द्वारा लगातार इसके घर आकर गाली-गलौच व मारपीट की धमकी दे रहे थे। साथ ही शुक्रवार को उनके द्वारा भजनदास के खिलाफ थाना में शिकायत भी दर्ज करा दिया गया है। जिसको लेकर भजनदास काफी तनाव में आ गया और शनिवार को सुबह करीब 7 बजे जब उसकी मां घर से बाहर गई तो उसने खुदकुशी की नियत से खुद को आग के हवाले कर लिया। ऐसे में कुछ देर बाद जब उसकी मां घर आई तबतक वह गंभीर रूप से झुलस चुका था। जिससे उसे उपचार के लिए खरसिया अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायगढ़ रेफर कर दिया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। वहीं जिला अस्पताल के डाक्टरों के अनुसार भजन दास 90 प्रतिशत तक झुलस चुका है। जिसके चलते उसकी स्थिति नाजूक बनी हुई है।
संदिग्ध हालत में युवक की मिली लाश
रायगढ़. शनिवार को एक युवक की ग्राम राजपुर में लाश मिली है। लैलूंगा थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने बताया कि शनिवार को सुबह ग्राम राजपुर के खेत में युवक की लाश पड़े होने की सूचना मिली थी, जिससे मौके पर पहुंच कर जांच किया तो पता चला कि उक्त मृतक पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गाला निवासी विकास कुमार 35 वर्ष है। जिसकी विगत कुछ दिनों से मानसिक स्थिति सही नहीं होने के कारण घर से निकल गया था। साथ ही परिजनों का बयान दर्ज कर पीएम उपरांत शव को सौंप दिया गया है।
युवक ने खुदकुशी की नियत से खुद को किया आग के हवाले
उपचार के दौरान स्थिति गंभीर
