रायगढ़। झारसुगुड़ा से बिलासपुर गीतांजली एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री को दो युवकों ने बाथरूम में मारपीट कर उससे पांच हजार रुपए लूटकर फरार हो गए थे, जिसे रेलवे पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दोनों लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी भुरवाराम निर्मलकर पिता दुर्जन निर्मलकर (57 वर्ष) बिलासपुर जिला अंतर्गत थाना बिल्हा के ग्राम अकबरी निवासी ने रायगढ़ जीआरपी में शिकायत दर्ज कराया कि वह ओडिशा के झारसुगुडा स्थित स्पंज आयरन कंपनी में काम करता है। ऐसे में विगत 18 जुलाई को उसकी पत्नी ने फोन पर बताई कि उसके बच्चे की तबीयत खराब है, जिससे उसने पांच हजार रुपए लेकर 18 जुलाई को ट्रेन नंबर 12560 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस के इंजन से लगे जनरल बोगी में बैठकर अपने घर जाने के लिए निकला था। इस दौरान रात करीब 12.30 बजे यानी 19 जुलाई को जब रायगढ़ स्टेशन से ट्रेन खुली तो उसने बाथरूम गया, इस दौरान वहां पहले से दो युवक खड़े थे, जैसे ही उसने बाथरूम का दरवाजा खोला तो दोनों युवक उसे धक्का मारते हुए अंदर ले गए और दरवाजा बंद करते हुए उससे मारपीट कर उसके पेंट के जेब में रखे पांच हजार रुपए को निकाल लिए और उसे बाथरूम में बाहर से बंद कर वहां से फरार हो गए। ऐसे में काफी देर बाद उसने दरवाजा खटखटाया तो किसी यात्री द्वारा दरवाजा खोलने पर बाहर निकला, तब तक दोनों आरोपी लापता हो गए थे। ऐसे में जीाआरपी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही थी। इस दौरान शनिवार को आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम जांच में निकली थी, इस दौरान रायगढ़ के रेलवे यार्ड में दो युवक बैठे थे, साथ ही पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ा गया और उससे पूछताछ किया गया तो एक ने अपना नाम अरमान अली उर्फ अमन पिता शमशाद अली (20 वर्ष) निवासी गणेश नगर बड़ा मस्जिद के सामने चुचुहियापारा बिलासपुर बताया, तो वहीं दूसरा विशाल पराते पिता लक्ष्मण पराते (21 वर्ष) राधा कृष्ण मंदिर के पास गणेशनगर सिरगिट्टी का निवासी होना बताया। जिसे गिरफ्तार कर गीतांजली एक्सप्रेस में लूटपाट के संंबंध में बात करने उसने अपराध स्वीकार किया, जिससे जीआरपी ने इनके खिलाफ धारा 309 (4) 3 (5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लूट की रकम करीब 3800 रुपए जब्त किया है। साथ ही आरोपियों ने बताया कि इसमें से 1200 रुपए को खर्च कर दिए हैं।
इनकी रही अहम भूमिका
ट्रेन में लूट की घटना को पर्दाफास करने में मुख्य रूप से रायगढ़ जीआरपी थाना प्रभारी डी.एन श्रीवासा, सउनी बी पाणिही, आरक्षक अवधेश मिश्रा, लकेश्वर मिरी, आरपीएफ से उज्जवल किशोर, रणवीर सिंह, जीआर गौतम का योगदान रहा।
गीतांजली एक्सप्रेस में यात्री से मारपीट कर लूट
दो आरोपियों को जीआरपी व आरपीएफ ने किया गिरफ्तार
