सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों में हमेशा की तरह ही वेतन समस्या बना हुआ है। वर्तमान की स्थिति में 1 से 4 माह का वेतन नगरीय निकायों में भुगतान हेतु लंबित है। प्रतिमाह लंबित वेतन भुगतान सुनिश्चित हो इस पर न ही शासन द्वारा कोई सार्थक प्रयास किया जा रहा है न ही नगरीय निकायों द्वारा। प्रतिमाह वेतन भुगतान नहीं होने के कारण निकायों के नियमित एवं प्लसेमेंट कर्मचारी आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे है।नगरीय निकाय महासंघ की बैठक दिनांक 06/07/2024 में लिये गये निर्णयानुसार चरणबद्ध एवं शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है ताकि कर्मचारियों के वेतन समस्या को शासन स्तर पर ध्यान आर्कषण कराया जा सके। कलेक्टर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ से निवेदन है कि- जिलों में स्थित धरना स्थल पर दिनांक 29 जुलाई 2024 को शांतिपूर्ण तरीके से एक दिवसीय हड़ताल आंदोलन करने की अनुमति प्रदान करने की महति कृपा करेगें।आंदोलन दिनांक 18 एवं 19 जुलाई 24 को सम्पूर्ण छग के नगरीय निकाय के कर्मचारी द्वारा दो दिवस काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण तरिके से विरोध प्रदर्शन करेगें।इस कार्यक्रम में नपा सारंगढ़, नपं भटगांव,नपं बिलाईगढ़,नपं बरमकेला, नपं सरीया के नगरीय निकायों के अधिकारी कर्मचारी दिनांक 22 जुलाई 24 को एक दिवसीय कलम बंद हड़ताल शांतिपूर्ण तरीके से करेगें। दिनांक 29 जुलाई 2024 को समस्त जिला में अनुमति प्राप्त होने पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन शांति पूर्ण तरीके से करेगें जिसमें जिलास्तरीय आंदोलन में जिले से लगभग 200 अधिकारी, कर्मचारी हड़ताल में शामिल होगें। उक्त हड़ताल अवधि में निकायों में सभी मूलभूत सुविधा चालू रहेगी।
चरण बद्ध आंदोलन का श्रीगणेश

By
lochan Gupta
