मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, एक की मौत, 20 घायल

बरमकेला। रोजाना की तरह मजदूर काम करने के लिए सारंगढ़ से बरमकेला पिकअप में 21 लोग सवार होकर बरमकेला प्रात:9 बजे काम करने के लिए आ रहे थे। इसी बीच जंगल के फॉरेस्ट बैरियर और चाटीपाली मंदिर के मध्य में तेज रफ्तार पिकअप क्रमांक सीजी-13 यूडी 6326 जंगल में बेकाबू होकर पलट गई। जिसमें सवार 21 मजदूर सवार थे, वहीं इस हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई तो वहीं 20 मजदूर घायल हो गए।
साथ ही घटना की सूचना मिलते ही बरमकेला थाना प्रभारी आनन-फानन में घटना स्थल पहुंच कर राहत बचाव कार्य में जुट गए और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला में भर्ती कराया गया। वहीं इस हादसे में सारंगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बड़े खर्री निवासी छबीलाल जोल्हे पिता हीरालाल जोल्हे (45 वर्ष) की मौत हो गई।
साथ ही 14 मजदूरों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला में इलाज किया जा रहा है। वही सारंगढ़- बिलाईगढ़ कलेक्टर एवं एसपी व सीएमएचओ को जानकारी मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला पहुंच कर घायल मजदूरों को हाल जाना और स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर को समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वहीं एसपी पुष्कर शर्मा भी पहुंच कर घायल मजदूरों से मिलकर उनकी समस्या को जाना। इस दौरान कलेक्टर ने एसडीएम सारंगढ़ अनिकेत साहू को निर्देशित किया कि तत्काल मृतक के परिवारों को मुवाजा राशि प्रदान करें, जिससे परिजनों को 25 हजार रुपए दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही धर्मेश कुमार साहू कलेक्टर, पुष्कर शर्मा एसपी, रामेश्वर चंदेल एडिशनल एसपी, डॉक्टर अवधेश पाणिग्राही सीएमएचओ, एसडीएम अनिकेत साहू, तहसीलदार बरमकेला, संजय पटेल बीएमो, ईश्वर दिनकर बीपीएम उपस्थित थे।
सारंगढ़ से 21 मजदूरों को लेकर एक पिकअप बरमकेला की ओर जा रही थी। फॉरेस्ट बैरियर और चांटीपाली मंदिर के मध्य में अनियंत्रित होकर पलट गई।। जिसमें 20 मजदूर घायल हुए हैं। जिसमें से 6 घायलो को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। साथ ही 14 घायलों का बरमकेला में चल रहा है।
कमलेश्वर चंदेल एडिशनल एसपी
क्या कहते हैं सीएमएचओ
इस सबंध में सीएचएमएचओ डॉ. अवधेश पाणिग्राही ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला में 21 लोग घायल होकर पहुंचे थे। एक व्यक्ति का मृत्यु हो गया था। 20 लोग में से 6 लोग गंभीर अवस्था में रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है और बाकी 14 का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला में चल रहा है।
इनका मेकाहारा में चल रहा उपचार
गंभीर रूप से घायलों में रिया सिदार पिता छेदी लाल 20 वर्ष निवासी बैलपारा सारंगढ़, ओम प्रकाश साहू पिता रामेश्वर साहू 30 वर्ष, गीता मैत्री पिता किसम मैत्री 35 वर्ष निवासी उमेथपुर विजयपुर थाना सारंगढ़, सीमा मुण्डा पिता गणेश 20 वर्ष निवासी भैगनाथ सारंगढ़, राम गुलाल पिता आन्नदराम 30 वर्ष निवासी नुनपाली थाना कोसीर, रामसिंह साहू पिता गोपी 50 वर्ष निवासी खम्हारडीह थाना सारंगढ़ का मेकाहारा में उपचार जारी है।