धरमजयगढ़। विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और सियासी सरगर्मियां तेजी से बढऩे लगी हैं।वैसे तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों की सूची अभी जारी नहीं की गई है,लेकिन अपने अपने क्षेत्रों में दावेदारी का सिलसिला शुरू हो चुका है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार विधानसभा के ब्लाक अध्यक्ष के माध्यम से चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीदवारों से 22 अगस्त तक आवेदन पत्र लिए जा रहे हैं। धरमजयगढ़ विधानसभा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। यहां की राजनीति राठिया परिवारों के इर्द-गिर्द ही घूमती रही है। एक तरफ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19 अंतर्गत धरमजयगढ़ सीट से कांग्रेसी विधायक लालजीत राठिया ने तीसरी बार विधायक बनने की चाह लिए आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। वहीं कांग्रेस से ही प्रताप सिंह राठिया ने भी रविवार को अपनी दावेदारी पेश की है स्वराज प्रताप ने अपने जोश से लबरेज समर्थकों के साथ घरघोड़ा ब्लॉक अध्यक्ष शिव शर्मा के कार्यलय पहुँचे और विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने वे लिए ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष को विधिवत आवेदन पत्र सौंपा है। स्वराज प्रताप सिंह जिला पंचायत उपाध्यक्ष रहे स्व रोहिणी प्रताप सिंह राठिया के छोटे भाई है रोहिणी राठिया के मृत्यु के बाद सीट खाली होने पर उनके जगह जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़े थे। जिसमें वे कम अंतर से हार गए थे कांग्रेस ने उन्हें उम्मीदवार घोषित नही किया था,उनकी जगह बलवंत तिग्गा को प्रत्याशी बनाया था।
धरमजयगढ़ से स्वराज प्रताप सिंह ने कांग्रेस से की दावेदारी
समर्थकों के साथ ब्लाक अध्यक्ष को सौंपा आवेदन
