महासमुंद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महासमुंद को नगर निगम बनाने और ग्राम पंचायत भोरिंग को नगर पंचायत का दर्जा देने की घोषणा की है। साथ ही जिले में 704 करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। वहीं वर्चुअल तरीके से प्रदेश में 18 नई तहसीलों और 13 नए अनुविभागों का शुभारंभ करने के अलावा अलग-अलग योजनाओं के हितग्राहियों के खाते में ऑनलाइन 2055 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम ट्रांसफर की है। महासमुंद के हाईस्कूल मैदान में इस दौरान सीएम बघेल ने जिला मुख्यालय में कंपोजिट बिल्डिंग के निर्माण को अगले वर्ष बजट में शामिल करने का भी ऐलान किया है।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती ‘सद्भावना दिवस’ के अवसर पर हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, हमारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है। अभी नीति आयोग ने एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया गया है कि छत्तीसगढ़ में पांच सालों में 40 लाख लोग गरीबी से बाहर आ चुके हैं। कबीरधाम, सरगुजा और दंतेवाड़ा में 23 से 25 प्रतिशत लोग गरीबी से बाहर आ गए हैं। रायपुर, धमतरी और बालोद जिले में गरीबी का अनुपात अब 10 प्रतिशत से कम रह गया है। यह हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। यह हमारे काम का सबूत है। हमारे काम की गवाही खुद नीति आयोग दे रहा है।
महासमुद बना नगर निगम
मुख्यमंत्री भूपेश ने की घोषणा भोरिंग नगर पंचायत व मेडिकल कॉलेज की रखी आधारशिला
