रायगढ़। शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी के सदस्यों ने आज डॉक्टर्स डे के पावन अवसर पर एकताल रोड़ स्थित मेडिकल कॉलेज में सुबह 11 बजे क्लब अध्यक्ष रोटेरियन पवन अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में सभी सदस्यों ने बल्ड डोनेशन व चिकित्सकों का सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ विधानचंद्रराय की प्रतिमा के समक्ष दीप व पुष्प अर्पित कर किया गया।
कार्यक्रम के पहले क्लब के सदस्यों ने सर्वप्रथम मानवता का परिचय देते हुए ब्लड डोनेशन का आयोजन किया। जिसमें लगभग 40 लोगों ने बल्ड डोनेशन किया। वहीं अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि बारह लोग ऐसे थे जिन्होंने पहली बार ब्लड डोनेट किया और रक्त दान देकर वे अत्यंत खुश नजर आ रहे थे।
चिकित्सकों का किया गया सम्मान
आज डॉक्टर्स डे की खुशी में क्लब के सदस्यों ने मेडिकल कॉलेज में समाज की सेवा में हर क्षण समर्पित रहने वाले चिकित्सकों का सम्मान किया गया। वहीं विशेष सहयोग डॉ मनोज कुमार मिंज डॉक्टर रीना नायक डॉक्टरकिरण लता भगत सभी मेडिकल कॉलेज रायगढ़ स्टॉफ सदस्यों का रहा।
डॉक्टर्स डे व ब्लड डोनेशन कैम्प के आयोजन में अध्यक्ष रोटेरियन पवन अग्रवाल, सचिव संजय बेरीवाल, कोषाध्यक्ष विनय केडिया, आलोक रतेरिया, अरविंद गर्ग, अतुल रतेरिया, इंजीनियर अभिषेक, संजय सोनी, जीएस नरेडी, संतोष टिबरेवाल, सीए दिनेश अग्रवाल, आकाश पुरसेठ, मनोज बंसल, प्रवीण बंसल,सुनील डालमिया, कमलेश, महेश, संजय, डॉ अहर्निश, डॉ शलभ, डॉ सतीश, डॉ राहुल, मनीष, संदीप, दीपक सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही।
रोटरी क्लब ने किया ब्लड डोनेशन और चिकित्सक सम्मान समारोह का आयोजन
