रायगढ़। बिते दिनों एक युवती ने कीटनाशक का सेवन कर ली थी, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम भगोरा निवासी नंदनी राठिया पिता सुब्रत राठिया (19 वर्ष) विगत 6 अगस्त को घर में रखे कीटनाशक का सेवन करके अपने मामा के घर चली गई। जहां कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगडऩे लगी तो पूछने पर बताई कि कीटनाशक पी है। जिससे उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद उसकी तबीयत में सुधार हो रहा था, लेकिन शुक्रवार को दोपहर में फिर उसकी तबीयत गड़बड़ाने लगा जिससे शाम करीब 4.30 बजे उसकी मौत हो गई। जिससे पुलिस ने पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।