रायगढ़। शहर की नामचीन सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन के सदस्यों ने आज अध्यक्ष पूरनचंद पटेल, सचिव लॉयन राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लॉयन सीए आलोक अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में डॉक्टर्स डे की खुशी में पौधारोपण व चिकित्सक सम्मान समारोह का आयोजन किया।
डिग्री कॉलेज में पौधारोपण
क्लब के सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि पौधारोपण लायंस क्लब रायगढ़ मिटाउन 3233 एवं रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के संयुक्त पहल से किया गया।वहीं कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्वप्रथम क्लब के सदस्यों ने सुप्रसिद्ध समाजसेवी सुनील रामदास और रामदास द्रौपदी फाउंडेशन की डायरेक्टर श्रीमती द्रौपदी रामदास के विशेष आतिथ्य में व उनके हाथों से सर्वप्रथम शहर के डिग्री कॉलेज में सुबह अनेक छायादार पौधे का रोपण किया। इसके पश्चात सभी सदस्यों ने पौधे का रोपण किए। वहीं पर्यावरण प्रेमी सुनील रामदास व उनकी माता श्रीमती द्रौपदी रामदास ने क्लब के सभी सदस्यों को इस नेक पहल के लिए बधाई दी।
चिकित्सक हमारे देव तुल्य है
पौधारोपण कार्यक्रम के पश्चात क्लब के सदस्यों ने डॉक्टर्स डे की खुशी में शहर के नामचीन चिकित्सकों के निजी स्थल में जाकर उनका सम्मान कार्यक्रम किया। वहीं अध्यक्ष पुरंजन पटेल ने बड़ी विनम्रता से कहा कि सृष्टि के प्रारंभ से आज पर्यंत हमारे समाज के चिकित्सक लोगों की जान भगवान की तरह बचाते आ रहे हैं और उनसे ही हर किसी को एक नयी जिंदगी मिलती है। इसलिए नि:संदेह हमारे चिकित्सक देव तुल्य हैं और इनका सम्मान हर किसी को हर पल करना चाहिए आज डॉक्टर्स डे के सुअवसर पर इनका सम्मान कर हम सभी क्लब साथियों को अत्यंत खुशी हो रही है।
चिकित्सक व सीए का हुआ सम्मान
चिकित्सा सम्मान कार्यक्रम के अन्तर्गत शहर के नामचीन चिकित्सक डॉ आर एल अग्रवाल, डॉ रतन अग्रवाल, डॉ प्रशांत अग्रवाल, डॉक्टर बीपी पटेल, डॉ मनीष बेरीवाल, डॉक्टर अरुण केडिय़ा, डॉअहर्निश अग्रवाल, डॉ अजय गुप्ता का क्लब के सभी सदस्यों ने शाल श्रीफल व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह शहर के सम्मानीय सीए आलोक अग्रवाल सीए मनोज अग्रवाल होंडा, सीए संजय सोनी का भी सदस्यों ने शाल श्रीफल व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लॉयंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन के अध्यक्ष लॉयन पुरंजन पटेल, सचिव लॉयन राजेश, कोषाध्यक्ष लॉयन सीए आलोक अग्रवाल, लॉयन ओमी अग्रवाल, विनोद अजंता, लॉयन विजय अग्रवाल, गोपाल बापोडिया, दयानंद अवस्थी सहित सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
लॉयंस क्लब मिड टाउन ने किया पौधारोपण व चिकित्सकों का सम्मान
