रायगढ़। शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक लॉयंस क्लब रायगढ़ प्राइड की सभी महिला सदस्यों ने नयी कार्यकारिणी का गठन होने के पश्चात प्राइड अध्यक्ष श्रीमती आशा बेरीवाल के विशेष मार्गदर्शन में आज नवीन कार्य का शुभारंभ करते हुए सर्वप्रथम संजय कॉम्प्लेक्स स्थित श्री श्याम बाबा के मंदिर में पूजा-अर्चना कर श्रद्धा के भोग लगाकर प्रसाद वितरण किए। श्री श्याम बाबा की आराधना पूजा करने के पश्चात सभी सदस्यों ने चक्रधर बाल सदन स्थित परिसर में समाज को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते छायादार पौधे का रोपण खुशी से किए।वहीं अध्यक्ष आशा बेरीवाल ने अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करते हुए कहा कि पर्यावरण असंतुलन की वजह से आज पूरे देश व वैश्विक स्तर तक तरह – तरह की परेशानियां देखने को मिल रही है और लोग प्रभावित भी होने लगे हैं। इसलिए समय पूर्व हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेष पहल करनी होगी ताकि हमारी भावी पीढ़ी का भविष्य बेहतर हो साथ ही हम सभी का यह कर्तव्य भी बनता है कि इन पौधों की हम सभी अपने घर के सदस्यों की तरह रखें, इनका संरक्षण भी करें ताकि ये वृहद दरख्त का रुप बने और इसका लाभ भविष्य में जन-जन को मिले। पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में लॉयंस क्लब रायगढ़ प्राइड की लॉयन आशा बेरीवाल अध्यक्ष, लॉयन सरिता रतेरिया, पूर्व अध्यक्ष, लॉयन सुधा अग्रवाल, लॉयन लता डोरा, (रीजन चेयरपर्सन), लॉयन कमलेश अग्रवाल, लॉयन मंजु बैजणियां, लॉयन विनीता अग्रवाल, लॉयन मंजु डालमिया, लॉयन मनीषा वर्मा,लॉयन सरला मित्तल, लॉयन डॉ सविता साव और लॉयन सीमा बालानी सचिव सहित सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।