धरमजयगढ़। शनिवार को दोपहर हाथियों का एक बड़ा दल बोजिया परिसर धूवापहरी से गाडाडटी की ओर जाने की आशंका जताई जा रही है। इस लिहाज़ से प्राभावित हो सकने वाले सिंघीझाप, औरानारा, गडाईनबहरी के वासियों से अपील कर सावधान और सतर्क रहने को कहा गया है। इसके अलावा विभाग द्वारा सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। हाथियों के बड़े दल के सडक़ मार्ग पार करके आगे जाने का एक संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। साझा किए गए वीडियो में बोजिया से घरघोड़ा मार्ग पर हाथियों का बड़ा दल सडक़ पार करते हुए बताया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस ग्रुप में 2 दर्जन से अधिक हाथी शामिल हैं।
शनिवार को जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले छाल रेंज में हाथियों के एक विशाल समूह के सडक़ मार्ग पार करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। इस वीडियो को छाल वन परिक्षेत्र के बोजिया इलाके का बताया गया है। रोड पार करते हुए हाथियों के इस बड़े ग्रुप में कऱीब 2 दर्जन से अधिक हाथी के शामिल होने की बात कही जा रही है। हाथियों के इस बड़े समूह की मौजूदगी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
दरअसल शनिवार को जारी विभागीय रिपोर्ट में वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत वर्तमान समय में कुल मिलाकर 63 हाथियों की मौजूदगी दर्ज की गई है। जिसमें से छाल के लोटान क्षेत्र में 14 हाथियों का एक बड़ा दल और रेंज अंतर्गत विभिन्न इलाकों में विचरण कर रहे हाथियों की कुल संख्या 30 के आसपास है। वहीं, शनिवार को कऱीब 2 दर्जन से अधिक हाथियों का विडियो सामने आने से विभागीय रिर्पोट पर हाथियों की संख्या दर्ज किए जाने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सवाल यह है कि कऱीब 29 हाथियों का यह दल कहां से आया। क्या लोटान में मौजूद 14 हाथियों के झुंड में कोई नया दल शामिल हुआ है या रेंज में घूम रहे सभी हाथी एकजुट हो गए हैं यह सवाल फिलहाल अनुत्तरित है। उल्लेखनीय है कि हाथियों का लोकेशन लगातार बदलता रहता है।
सकरलिया में भी हाथियों ने ढहाया ग्रामीण का मकान
जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत वर्तमान समय में कुल 63 हाथी अलग अलग क्षेत्रों में विचरण कर रहे हैं। हालांकि बीते कुछ दिनों से हाथियों से नुकसान के मामले कम सामने आ रहे हैं। इन सब के बीच वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बाकारूमा रेंज में हाथियों के बड़े समूह ने एक ग्रामीण के घर को नुकसान पहुंचाते हुए दीवार ढहा दिया है। बाकारूमा रेंज अंतर्गत कटाईपाली जंगल के 126 आरएफ में 19 हाथियों का बड़ा झुंड घूम रहा है। वर्तमान समय में यह क्षेत्र में मौजूद हाथियों का सबसे बड़ा गु्रप है। इसके अलावा छाल वन परिक्षेत्र के लोटान इलाके में 14 और कापू रेंज के कापू जंगल में 10 हाथियों का समूह मौजूद है। हाथी से मकान को क्षति पहुंचने के इस मामले के बारे में विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात यह घटना हुई है। जिसमें सकरलिया गांव के निवासी बल्दी राठिया के कच्चे घर को हाथी ने आंशिक रूप से ध्वस्त कर दिया है।
बताया जा रहा है कि प्राभावित ग्रामीण का घर जंगल से सटे हुए इलाके में है और गांव से दूर भी है। इस घटना के बाद से प्राभावित ग्रामीण का परिवार और गांववासी दहशत में हैं। फिलहाल, इस प्रकरण में वन विभाग द्वारा क्षति का आंकलन कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही प्राभावित इलाकों में सुरक्षा को लेकर तमाम विभागीय उपाय अपनाए जा रहे हैं।
बोजिया में सडक़ पर मंडारा रहा हाथियों का दल
गजराजों की वास्तविक संख्या और विभागीय रिर्पोट पर संशय
