धरमजयगढ़। रायगढ़ जिले में ट्रक से लाखों रुपए की लोहे की सरिया की चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। रायगढ़ जिले के गेरवानी में स्थित एक निजी कंपनी से ट्रक ड्राइवर सरिया लोड कर सूरजपुर के लिए निकला लेकिन वह सुरजपुर के निर्धारित ठिकाने पर मालिक के पास नहीं पहुंचा। इस दौरान ड्राइवर का लास्ट फ़ोन लोकेशन धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मिला। जिसके बाद से चालक का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ हो गया है। इस केस में कंपनी की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिस पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ चोरी का मामला पंजीबद्ध कर आगे की पड़ताल शुरू कर दी है।
इस संबंध में प्रार्थी ने पुलिस को अपनी रिपोर्ट में बताया कि वार्ड क्रमांक 16 कोतरारोड बावली कुंआ थाना कोतरारोड जिला रायगढ का रहने वाला हूं। मैं श्री रूपाना धाम स्टील प्रा.लि. सराईपाली गेरवानी कंपनी में मानव संसाधन विभाग में सहायक अधिकारी के पद पर पदस्थ हूं तथा कंपनी में आवक-जावक संबंधी काम करता हूं कंपनी में सरिया टीएमटी का निर्माण होता है। जिसका यहां से अन्यत्र बिक्री किया जाता है। ब्रोकर अटल अग्रवाल के द्वारा दिनांक 22 जून को अपने ट्रक क्रमांक के चालक मुजाहिद खान को ट्रक सहित मेरे कंपनी में भेजकर सरिया कुल वजन 25 टन 50 किलो कीमती 14,03,679 रूपये को लोड कराकर सिवरिया ट्रेडिंग एवं स्टील्स रमानुजनगर सूरजपुर भेजनें के लिये बोलने पर उक्त सामान को मेरे द्वारा लोड कराकर ड्रायवर मुजाहिद को कंपनी के नियमानुसार दस्तावेज देकर शाम करीबन 07.00 बजे रवाना किया गया था। जिसके बाद बीते दिनांक 23 जून को सुबह करीब 10.40 बजे ट्रक के ब्रोकर अटल अग्रवाल के द्वारा सूचना दिया कि बीते दिनांक 22 जून के रात 11.30 बजे ट्रक के चालक मुजाहिद खान धरमजयगढ मे था। उसके बाद से उसका मोबाईल स्वीच आफ आ रहा है। प्रार्थी ने कहा कि मुझे शंका है कि मेरे 8 एमएम, 10एमएम एवं 12एमएम मारूती टीएमएक्स का सरिया कुल वजन 25 टन 50 केजी कीमती 14,03,679 रूपये को धरमजयगढ से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर कही ले गया हैं । इस संबंध में लिखित आवेदन पत्र पेश करने पर अपराध धारा 379 आईपीसी का अपराध घटित होना पाये जाने से आरोपी ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 1490 के चालक मुजाहिद खान के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
इस केस को सुलझाने में पुलिस की कई टीम लगी हुई है। पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।
एसडीओपी- सिद्धांत तिवारी
चालक ने यहां बताया लास्ट लोकेशन
इस बड़ी वारदात को लेकर प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि अटल अग्रवाल के द्वारा दिनांक 22 जून को अपने ट्रक के चालक मुजाहिद खान को ट्रक सहित मेरे कंपनी में भेजकर सरिया कुल वजन 25 टन 50 किलो कीमती 14, 03, 679 रूपये को लोड कराकर सिवरिया ट्रेडिंग एवं स्टील्स रमानुजनगर सूरजपुर भेजने के लिये बोलने पर उक्त सामान को मेरे द्वारा लोड कराकर ड्रायवर मुजाहिद को कंपनी के नियमानुसार दस्तावेज देकर शाम करीबन 07.00 बजे रवाना किया गया था। जिसके बाद 23 जून के सुबह करीब 10.40 बजे उक्त ट्रक के ब्रोकर अटल अग्रवाल के द्वारा मुझे फोन कर सूचना दिया गया कि ट्रक मालिक बाबर के द्वारा मुझे 23 जून के 10.30 बजे बताया कि ट्रक के चालक से मेरे द्वारा दिनांक 22 जून के रात 11.30 बजे फोन कर पूछने पर बताया कि मैं जय मां अम्बे ढाबा , धरमजयगढ में खाना खा रहा हूं। इसके करीब आधा घंटा पश्चात मेरे द्वारा पुन: ड्रायवर मुजाहिद खान को फोन लगाया तो उसका फोन स्वीच ऑफ आ रहा था। इसके कुछ समय बाद में माल खरीददार सिवरिया ट्रेडिंग एवं स्टील्स रमानुजनगर सूरजपुर से फोन आया कि आपका माल अभी तक मेरे यहां नही पहुंचा है।